विशेष गहन पुनरिक्षण प्रकीर्या पर कल उद्योग भवन में आयोजित है बैठक।।



बिलासपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर शहर दीपक सिंह ने बताया कि एसआईआर 2025 निर्वाचक नामावली विशेश गहन पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर संभाग की बैठक बिलासपुर सीएमडी चौक स्थित उद्योग भवन में 19 नवम्बर 2025 बुधवार को दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है।
 बैठक में बिलासपुर संभाग के सांसद, विधायक, एसआईआर के संभाग प्रभारी, जिला प्रभारियों, जिले के भाजपा जिलाध्यक्षों, विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों, बीएलए 1 को इस संभागीय बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, एसआईआर के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व लद्ाख के पूर्व सांसद जामयांग त्येरिंग नामग्याल सहित अन्य वरिश्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

 ....................................................


विनीत
दुर्गेश पाण्डेय
भाजपा मीडिया सहप्रभारी,
जिला बिलासपुर शहर (छ.ग.)
मो.9827114071