*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा में 2 करोड़ 67 लाख रु के लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण*
*कहा - वार्ड-वार्ड के विकास से ही होगा प्रदेश का विकास*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2 करोड़ 67 लाख रु के लागत होने वाले विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमे ग्राम परसदा भ, मे 1 करोड़ 90 लाख रुपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिसके अंतर्गत शहीद बिशून दास कुर्रे जी के प्रतिमा का अनावरण, 12 लाख रु कि लागत से आँगनबाड़ी भवन ,10 लाख रु कि लाहत से उचित मूल्य की दुकान, 3 लाख रु कि लागत से चितावर माई में रंगमंच, 20 लाख रु कि लागत से पुल निर्माण, 80 लाख रु लागत से चेक डैम,50 लाख रूपये कि लागत से सीसी रोड़ एवं अन्य विभिन्न निर्माण कार्य शामिल है। ग्राम बिटकुली में 51 लाख रु के विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें 5 लाख रुपए के लगात से सामुदायिक भवन सूर्यवंशी समाज हेतू , 6 लाख रुपए कि लागत से रामायण मंच शेड , प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तहत 40 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन शामिल है एवं वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर परसदा नगर निगम बिलासपुर में अटल नगर निर्माण वर्ष के अंतर्गत 26 लाख रु विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमे 10 लाख रु कि लागत से समुदायिक भवन, 5 लाख रु कि लागत से बोर खनन, 3 लाख रु कि लागत से सीसी रोड़ एवं अन्य विकास निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर श्री कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को नव वर्ष कि सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए इन विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा कि मै आशा करता हूं कि यह पहल समृद्ध
भविष्य की ओर एक नई दिशा प्रदान करेगी। श्री कौशिक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक वोटों से विजयी बनाया है। क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। विकास के काम में कोई कमी नहीं
रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में बेहतर नीतियों से हमारी सरकार के द्वारा जन जन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आने वाले दिनों में बहुत सारी उपलब्धियां हमारे शहर के साथ वार्ड के साथ जुड़ेंगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री उमा शंकर कश्यप, श्री इंद्रजीत सिंह क्षत्रिय, श्री लव श्रीवास,श्री बृज भूषण वर्मा, पार्षद श्री दुर्गेश नंदन कौशिक, श्री नरेश कौशिक श्री ज्ञान कौशिक,श्री अशोक कौशिक, श्री पेगन वर्मा, श्री संतोष वर्मा, श्री जितेंद्र जोगी, ग्राम सरपंच श्री विश्वनाथ कौशिक, श्री गोलू निर्णजक, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर परसदा में सामुदायिक भवन 10 लाख, सतनाम भवन 5 लाख,3 लाख बोर खनन, वार्ड में सीसी रोड़ सहित
ग्राम बिट्कुली में 51 लाख रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण किया गया 5 लाख रुपए के लगात से सामुदायिक भवन सूर्यवंशी समाज हेतू ,
रामायण मंच शेड निर्माण 6 लाख रुपए, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तहत 40 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्य, का लोकार्पण किया गया
ग्राम परसदा भ, मे 1 करोड़ 90 लाख रुपए के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया जिसमें शहीद बिशून दास कुर्रे जी के प्रतिमा का
अनावरण किया गया, आंगनबाड़ी भवन 12 लाख, उचित मूल्य की दुकान 10 लाख, चितावर माई में रंगमंच 3 लाख, पुल निर्माण 20 लाख, चेक डैम 80 लाख , सीसी रोड़ 50 लाख रूपये एवं अन्य विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर मंडल
अध्यक्ष श्री उमा शंकर कश्यप, श्री इंद्रजीत सिंह क्षत्रिय, श्री लव श्रीवास,श्री बृज भूषण वर्मा, पार्षद श्री दुर्गेश नंदन कौशिक, श्री नरेश कौशिक श्री ज्ञान कौशिक,श्री अशोक कौशिक, श्री पेगन वर्मा, श्री संतोष वर्मा, श्री जितेंद्र जोगी, ग्राम सरपंच श्री विश्वनाथ कौशिक, श्री गोलू निर्णजक, सहित पार्टी
Social Plugin