विधायक धरमलाल कौशिक ने किया भारतीय जनता पार्टी की इकाइयों को रिचार्ज

बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्रामधरदेई में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर पथरिया एवं सरगांव मंडल के पदाधिकारियों की आयोजित संयुक्त बैठक में सम्मिलित हुआ।
बैठक में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित रणनीतिक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए संगठन को मजबूत करने एवं जनता के बीच सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर टीम भावना एवं एकजुटता के साथ काम करने का आह्वान किया। सभी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं। 
इस अवसर पर मुंगेली जिला महामंत्री श्री निश्चल गुप्ता, पथरिया मंडल अध्यक्ष श्री संजय सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, सरगांव के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश सिंह ठाकुर, पथरिया के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री हरिशंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रिंकू सिंह ठाकुर, श्री रघु वैष्णव, श्री रविंद्र बघेल, श्री हरिचरण घृतलहरे एवं अन्य ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।