प्
-
बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन पत्र लेने के अंतिम दिन लगभग 150 से अधिक टिकीटार्थियो ने अपने आवेदन शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पास एवं लगभग 40 आवेदन ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पास जमा किये गए,
शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 10,11 व 12 जनवरी तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किया था ,जिसमे महापौर व वार्ड पार्षद लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों ने अपना आवेदन दिया, प्रमुख रूप से आज महापौर के लिए पूर्व महापौर रामशरण यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 के अध्यक्ष विनोद साहू,अधिवक्ता नीलेश यादव( लक्की ) पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव,पूर्व एमआईसी सदस्य भरत कश्यप,सावित्री देवी,ममता साहू,भूपेंद्र साहू,श्याम कश्यप ,कल सहकरिबैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक और पिछड़ा वर्ग के समन्वयक त्रिलोकचंद श्रीवास ने अपना फार्म जमा किया था, तीन दिनों में लगभग 270 फार्म जमा हुआ, जिसमे 12 जनवरी को लगभग 190 आवेदन जमा हुए,
प्रमुख रूप से पार्षद प्रत्याशी के लिए असगरी बेगम,सीमा घृटेश,स्वर्णा शुक्ला,सीमा पांडेय,शहज़ादी कुरैशी,ब्रम्हदेव,किरण कश्यप,सरिता शर्मा,गुलनाज खान,सुनीता नामदेव,भास्कर यादव,भरत कश्यप,तैय्यब हुसैन,सीताराम जायसवाल,गौरव दुबे,गौरव एरी,देवेंद्र मिश्रा,पुष्पेंद्र मिश्रा,पूर्णानन्द चन्द्रा,शाबदा बेगम,सैय्यद निहाल,राजेश शुक्ला,सीमा शुक्ला,मुकेश गुप्ता,अमन गुप्ता,रुकिया बेगम,रेखा रात्रे,विनीत रामशरण यादव,प्रियंका यादव,सुजीत मिश्रा,संदीप बाजपेयी,डिकेश सतनामी,प्रीति चन्दा,राजेन्द्र यादव लाला ,आशुतोश शर्मा,पीटर मुदलिएर, राज यादव,कमल गुप्ता,शेख असलम,अजहर खान,गीता प्रजापति,सुभाष सराफ,मोह शाहिद,हँसवती नेताम,मनीष सेंगर,सावित्री तिवारी,ममता साहू,शुकवार वती सूर्यवंशी,आनंद गुप्ता,परदेशी राज,जयपाल निर्मलकर,अभिलाष रजक,चतुर पटेल,विनय पांडेय,प्रशांत पांडेय,राजीव गुप्ता,ननकी पटेल,देवाशीष घोष,करम गोरख, अनिल घोरे ,उत्तरा सक्सेना ने अपना फार्म जमा किया ,
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
प्रेस विज्ञप्ति--
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता किया ,
प्रेस वार्ता में महापौर रामशरण यादव ,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, समीर अहमद ,ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन उपस्थित थे,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का छीना जा रहा है , त्रिस्तरीय स्थानीय चुनाव की आरक्षण में षड्यंत्रपूर्वक ओबीसी वर्ग को वंचित किया गया है,
2025 की आरक्षण में लगभग ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया गया है ,पहले 16 जिला पंचायत और 85 जनपद पंचायतों में 25 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित था पर इस बार न्यूनतम स्थिति में आरक्षण को पहुंचा दिया गया है,भाजपा छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग के नेतृत्व को खत्म करने की साजिश कर रही है ,
सरगुजा सम्भाग, बस्तर संभाग और कोरबा संभाग में ओबीसी आरक्षण समाप्त कर दिया गया, रायपुर ज़िला पंचायत में 16 क्षेत्रो में से केवल 4 सीट आरक्षित किया गया है,जबकि बहुसंख्यक ओबीसी वर्ग को त्रिस्तरीय चुनाव से पृथक रखना पंचायती राज अधिनियम की मूल भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया गया है ,भाजपा आज ओबीसी आरक्षण को खत्म करने जा रही है इससे लगता है कि प्रजातन्त्र को समाप्त कर राजतन्त्र लाने की साजिश हो रही है।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर जिले के ओबीसी वर्ग के साथ आरक्षण में भाजपा ने बड़ा अन्याय किया है जबकि बिलासपुर संभाग से भाजपा के बड़े बड़े नेता आज सत्ता से जुड़े हुए हैं ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक जी , केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी सभी बिलासपुर सम्भाग से है पर ओबीसी वर्ग के अधिकारों का संरक्षण करने में कोई प्रयास नही किया ,
बिलासपुर 17 जिले पंचायत सीटे है और केवल एक सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित है इसी प्रकार चार जनपद पंचायत बिल्हा,कोटा,तखतपुर,मस्तूरी में कुल 100 सीटे है पर ओबीसी वर्ग के लिए मात्र 7 सीट आरक्षित किया गया है, बिलासपुर जिले में कुल सरपंच पद 486 है जिसमे से केवल 35 सीटे ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है,इसीप्रकार कुल पंच 7233 पद है पर ओबीसी आरक्षण मात्र 799 पदों पर ओबीसी आरक्षण किया गया है,
उक्त आकड़ो से स्पष्ट है कि संविधान में ओबीसी वर्ग को 27% जो आरक्षण दिया गया है ,उसे नजर अंदाज किया गया है, विजय केशरवानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी ने पंचायतीराज अधिनियम लागू कर समाज के आखिरी व्यक्ति को, महिलाओ को सत्ता में सहभागी बनाने के लिए सुनिश्चित किया था ,।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि
जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा दोषपूर्ण ओबीसी आरक्षण। को लेकर 15 जनवरी को सुबह 11.00 बजे सिविल लाइन थाने में गिरफ्तारी देने जाएंगे ।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शह
Social Plugin