छत्तीसगढ़ मजदूर और किसानों के हितार्थ ब्लाक कांग्रेस , तिफरा सिर गिट्टी का धरना सम्पन्न ।।

*तिफरा में मनरेगा बचाओ संग्राम व धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का एकदिवसीय धरना एवं सांकेतिक चक्काजाम*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही प्रदेश में धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाये जाने की माँग को लेकर रायपुर - बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम कर तहसीलदार को राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर मनरेगा में किए गए बदलाव को तत्काल वापस लेने, न्यूनतम दैनिक वेतन 400 रुपये करने तथा प्रदेश में किसानों की सुविधा व संपूर्ण धान की खरीदी को लेकर समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की ! धरना में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा की केंद्र सरकार मनरेगा कानून का नाम व स्वरूप बदलकर योजना को पूरी तरह से कमजोर कर ग्रामीणों से रोजगार की गारंटी छीन रही है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा ! ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है चुनावी घोषणा के अनुरूप ना तो किसानों की पूरी धान खरीदी जा रही और नाही उन्हें एकमुश्त भुगतान किया जा रहा है कभी पंजीयन कभी टोकन तो कभी समय सीमा के नाम पर किसानों को केवल परेशान किया जा रहा है ! कार्यक्रम को समन्वयक सुरेश ठाकुर, बिहारी देवांगन, मंडल अध्यक्ष संत सर्वे, अजय मनहरे, महेश ठाकुर, बंटी साहू, अमित यादव, पवन साहू, राजेश साहू, रामायण रजक, अक्षय नवरंग, सचिन भवानी आदि ने भी संबोधित करते हुए भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया ! इस अवसर पर भगवत श्रीवास, प्रताप वर्मा, रामकुमार मनहर, शिव यादव, सूरज मरकाम, गोविंद यादव, संतराम यादव, दिनेश यादव, फूलचंद लहरे, असद खान, विकास पाटकर, सुरेश यादव, गोविंद मानिकपुरी, नरसिंह वैष्णव, राजेश कोसले, अमर साहू, आनंद पाठक, रवींद्र डाहरे, बंटी सोनी, नागेश ध्रुव, संजीव पाल, संजू कौशिक, नंदू वर्मा, समीर वर्मा, आशीष वर्मा, रमेश सोनी, हितेश लहरे, कृष्णा कौशिक, सनत गढ़ेवाल, राहुल पटेल, विकास साहू, योगेन्द्र बंजारे, दौलत साहू, वेणु गोपाल राव, वेद रात्रे, बबलू यादव, बाबा खान, रमाकांत ठाकुर, सूर्या बंजारे, सनत साहू, गौरीशंकर विश्वकर्मा, करीम, आमीन दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे