महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ग्राम सेंदरी में मनरेगा बताओ संग्राम पश्चात धान खरीदी के लिए एन एच पर चक्का जाम किया।।

--
 बेलतरा के पूर्व प्रत्याशी, और मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला प्रभारी विजय केशरवानी के नेतृत्व में आज सेंदरी में दो बड़ा आंदोलन किया गया , 
 सबसे पहले सेंदरी में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम हुआ ,पश्चात धान खरीदी को लेकर नेशनल हाई वे ( एन एच ) में चक्काजाम किया गया । 
 आज महात्मा गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ग्राम सेंदरी में " मनरेगा बचाओ संग्राम " के तहत बड़ा धरना दिया गया , जिसमे प्रदेश प्रभारी के रूप में विजय केशरवानी, और कार्यक्रम प्रभारी पूर्व महापौर राजेश पांडेय, नीलेश यादव शामिल हुए , सबसे पहले महात्मा गांधीजी और छत्तीसगढ़ महतारी की छयायचित्र पर माल्यार्पण किया गया, और अंत मे महात्मा गांधीजी की श्रद्धांजलि दी गई , 
 कार्यक्रम में बेलतरा, कोनी, बिलासपुर, सहित आसपास से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,मण्डल के पदाधिकारी ,किसान, शामिल हुए ,
 प्रभारी विजय केशरवानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि " मनरेगा" कांग्रेस की महत्वाकांक्षी अधिनियमित योजना थी ,जिसमे 100 दिन की ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार की गारंटी थी ,जिसके लिए मनमोहन सरकार ने विधिवत कानून बनाया और मजदूर ,महिला, गरीब जनता को रोजगार देना सुनिश्चित किया ,और रोजगार उन्हें उनके गांव में ही उपलब्ध कराया जाता था, जिसका सुखद परिणाम आने लगा ,लोग जो अन्य प्रदेशों में कमाने जाते थे ,लगभग बन्द हो गया ,गरीबो को आर्थिक शक्ति मिलने लगी,जिसका सबसे बड़ा रिजल्ट कोरोना काल मे दिखा ,छत्तीसगढ़ में एक भी गरीब भूख से नही मरा ,क्योकि उनके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध था ,परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से ही इस योजना पर बुरी नजर थी ,नरेंद्र मोदी ने कहा था , " मनरेगा कांग्रेस की असफलता का आखिरी ताबूत है " इसके बाद भी नरेंद्र मोदी इस योजना को बंद नही कर पा रहे थे ,किन्तु गत दिनों महात्मा गांधीजी से परहेज करने वाले प्रधानमंत्री और भाजपा ने मनरेगा के नाम बदल कर "व्ही बी जी राम जी " रखा , योजना में ऐसी तब्दीली की गई ताकि कुछ समय पश्चात स्वमेव बन्द हो जाये , भाजपा 125 दिन काम देने की बात कर रही है पर ये नही बता पा रही है कि 40 प्रतिशत राज्य सरकार की हिस्सा कहाँ से आएगा ? , राज्य सरकारें पहले कर्ज़ में डूबे हुए है तो इस योजना के लिए कहाँ राशि देंगे , इस तरह भाजपा मनरेगा को खत्म कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार 100 दिन रोजगार की गारंटी देती थी ,
आभार राजेन्द्र साहू ने और संचालन शीतलदास मानिकपुरी ने किया ,
 धरना की समाप्ति के पश्चात कांग्रेसजन विजय केशरवानी के नेतृत्व में नेशनल हाई वे ( एन एच ) में एक घण्टे तक चक्का जाम किए , 
 धरना स्थल हजारो की संख्या में कांग्रेसजन हाथो में झंडा लिए,पैदल नेशनल हाई वे के लिए नारे लगाते हुए प्रस्थान किया, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, विष्णुदेव मुर्दाबाद ,किसानों का धान खरीदना होगा ,किसानों की मेहनत का सम्मान करना होगा ,जैसे गगनचुम्बी नारे लगाते रहे, पुलिस प्रशासन पहले से बड़ी संख्या में तैनात थी , जब कांग्रेसजन मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई , कांग्रेसजन नेशनल हाई वे पर धरने में बैठ गए ,नारे लगाते रहे , इसी बीच एक एम्बुलेंस आया जिसे बिना रुकावट के निकलने दिए , दोनो ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगती रही ,पुलिस प्रशासन जाम को खत्म करने के लिए प्रयास रत था किंतु कांग्रेसजन सड़क पर बैठे रहे ,जब उनका निर्धारित समय हुआ तब चक्काजाम समाप्त किया ।
 विजय केशरवानी ने कहा किसानों के धान की खरीदी के लिए समय सीमा बढ़ाया जाए ,लिमिट बढ़ाई जाए,किसान मेहनत कर के फसल उगाता है और भाजपा सरकार अपने ही वादे से मुकर रही है ,जो बर्दाश्त नही किया जाएगा ,विष्णुदेव साय सरकार मेहनतकश किसानों के अपमानजनक व्यवहार कर रही है उनके घरों की तलाशी अधिकारी कर रहे है ,विष्णुदेव सरकार ने 2025-2026 के लिए पहले 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा किन्तु उसमे भी कई कंडीशन लगाकर अंतिम दिवस तक मुश्किल से 120 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई ,जबकि लगभग 40 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी करना शेष है ,विजय केशरवानी ने मांग की कि अधिक मात्रा में धान किसानों के पास जमा है और सरकार अपने निर्धारित लक्ष्य से बहुत पीछे है तब खरीदी की तारीख बढ़ाया जाए, किसानों से जो लिमिट है उसे बढ़ाई जाए, और एक किसान के पास जितना रखबा है चाहे वह अन्य गांव में हो उसे लिया जाए ,किसानो के बहुत सारे रकबा को ऑनलाइन जीरो कर दिया गया है, यह अधिकारियों की गलती है, इन्हें पुनः एक्टिवेट किया जाए ,विजय केशरवानी ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार ने किसान विरोधी सरकार है वोट पाने के लिए झूठे वादे किए ,किसान कर्ज लेकर खेती करता है पर आज धान न बिकने के कारण कर्ज़दार हो रहा है ,ऐसी स्थिति रहेगी तो सीमांत किसान मजदूर की श्रेणी में आ जायेगा ,कांग्रेस किसानों की हित की रक्षा के लिए कटिबद्ध है ,और शीघ्र निर्णय नही लेती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 
 चक्काजाम बेलतरा विधानसभा सेंदरी में प्रमुख रूप से 

इस अवसर पर मनरेगा बचाओ संग्राम के संभागीय प्रभारी एवं बेलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी, कांग्रेस ज़िला शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू डब्बू, ब्लॉक प्रभारी पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय एवं लक्की यादव, कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, बेलतरा विधान सभा प्रभारी जगदीश कौशिक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनपुर ग्रामीण प्रभंजन बैसवाड़े, बेलतरा ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल यादव, समन्वयक शीतल दास मानिकपुरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी, ज़िला सेवादल अध्यक्ष गंगाराम लास्कर महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंजू सोनी, विनोद शाहू हितेश देवांगन, मण्डल अध्यक्ष विकास लास्कर, ध्रुव साहू, उदल सूर्यवंशी, संतोष कुमार केवट, पवन चंदाकर , अशोक तिवारी, मनीष गढ़ेवाल, अवधेश कमलसेन, सत्यनारायण मरकाम, अमित यादव, किसान कांग्रेस जिला महामंत्री रुपेश कश्यप, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिमन्यु धीवर, रुपनारायण बच्छ, चौथराम भारद्वाज किशन पटेल, सत्येन्द्र कौशिक, रामकुमार भोई, दिनेश कश्यप, रोहित कौशिक राघवेंद्र गहवाई धर्मेन्द्र मरावी , नरेश गहवाई मदन पाण्डेय, संत गढ़ेवाल आकस यादव लाला मानिकपुरी साखन दर्वे, सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास् अजय यादव, विक्की यादव, मनीष सेंगर, नीरज सोनी, अंकित प्रजापति, सुजीत यादव, कमल कश्यप अक्षत साहू, कमल बच्छ, परमेश्वर सूर्यवंशी, अन्नपूर्णा तिवारी .टोली राम सुखदेव शाहू लाला यादव लछमन शाहू त्रिलोकी वर्मा .गोला वर्मा .सनद धुरी दिलीप पटेल राम स्वरूप सुनहले पवन पाठक दिलीप शाहू सुरेश यादव देवारी यादव रुद्र प्रताप सिंह राजेश सूर्यवंशी अंकित यादव मोहन धीवर आदि उपस्थित थे!