ठेका श्रमिक की देह को पोस्टमार्टम प्रकीर्या हेतु पी एच सी को सौंप दी गई है।।



एनटीपीसी सीपत के एमजीआर रेल लाइन में सीआईएसएफ द्वारा दिनांक 10.12.2025 को लगभग रात्रि 11 बजे ठेका श्रमिक श्री सुरेश कुमार वस्त्रकार ग्राम देवरी का शव पाया गया। तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस की उपस्थिति में शव को पीएचसी सीपत भेजा गया।

शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। लेकिन पुलिस के विस्तृत जांच के उपरांत ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
प्रवीण रंजन भारती
जन संपर्क अधिकारी 
एनटीपीसी सीपत