कांग्रेस का यह प्रयास है कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश भर में एस आइ आर प्रकीर्या बाधित हो।। भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर


बिलासपुर। बिलासपुर शहर के भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के राश्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश एवं जिला स्तर की नेतृत्व पूरी तरह से हताशा के दौर से गुजर रही है। केन्द्र में तीन बार लगातार एनडीए भाजपा की सरकार बनी है इससे साफ स्पश्ट होता है कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार चाहती है। एसआईआर के बाद बिहार में बहुत बड़ी जीत एनडीए भारतीय जनता पार्टी को मिली है उससे कांग्रेस पूरी तरह से घबरा गई है। इसलिये कांग्रेस नेतृत्व चाहती है कि किसी भी प्रकार से एसआईआर का काम बंद हो इसलिये निराधार बाते कर रहे है।
 जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष जो अपना नाम भिलाई में दर्ज होना बता रहे है जब हमारे कार्यकर्ताओं ने इस इपिक नम्बर के माध्यम से जॉच करवाया तो इसमें महिला अमुदिता दुबे के नाम से दर्ज है। कांग्रेस के पदाधिकारी निराधार बाते करके मीडिया में आने की कोशिश कर रहे। कांग्रेस के पदाधिकारियों को जनता के हित से कोई सरोकार है कांग्रेस पदाधिकारी अपनी राजनीति चमकाने के लिये उलूल-जुलूल बयान बाजी कर रहे है। ....................................................


विनीत
दुर्गेश पाण्डेय
भाजपा मीडिया सहप्रभारी,
जिला बिलासपुर शहर (छ.ग.)
मो.9827114071