आदिवासीयों के बिना छत्तीसगढ़ का समग्र विकास संभव नहीं है।। अमर अग्रवाल।‌


छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के 168वें स्मृति दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के गौरव, इतिहास और संघर्ष को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आदिवासी छात्रावास परिवार, जरहाभाठा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विधायक श्री अमर अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वीर नारायण सिंह जी के संघर्ष, त्याग और जनकल्याण से जुड़े योगदान को स्मरण किया गया। विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि वीर नारायण सिंह जी ने अपने जीवन में आदिवासी और वंचित समाज के हितों को सर्वोपरि रखा। अकाल के कठिन समय में जरूरतमंदों तक अन्न पहुँचाने का उनका कार्य आज भी सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की उन्नति के बिना राज्य का समग्र विकास संभव नहीं है। शिक्षा, आवास और स्वावलंबन के माध्यम से आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी दिशा में छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री अग्रवाल ने आदिवासी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्रावास परिवार के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे
=============
संवाद केंद्र  
लाला भाभा
मोबाइल नं- 9827986130              
कार्यालय श्री अमर अग्रवाल
राजेन्द्र नगर बिलासपुर
बिलासपुर (छ ग)