बिल्हा जनपद में गौधाम योजना की समीक्षा बैठक।। धीरेन्द्र दुबे की अध्यक्षता में

 
बिल्हा जनपद पंचायत में गौधाम योजना की समीक्षा बैठक।

जनपद पंचायत बिल्हा में गौधाम योजना को लेकर गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह, बिल्हा विकासखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ऋतिक प्रजापति, पशु चिकित्सा विभाग के विकासखंड अधिकारी अरविंद त्रिपाठी 55 ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव उपस्थित रहे, बैठक में गौधाम योजना में शामिल ग्राम पंचायत को पैरादान करने नजदीकी पांच पंचायतों को क्लस्टर बनाकर पैरादान करने एवं पराली जलाने पर रोक लगाने जैसे विषय पर चर्चा किया गया साथ ही मुख्य मार्ग पर निराश्रित गौवंश की सड़क दुर्घटना में मृत्यु को लेकर गौ वंश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौधाम योजना में शामिल ग्राम पंचायत के आवेदन पत्र को लेकर समीक्षा किया गया बिल्हा विकासखंड में 10 ग्राम पंचायत में गौधाम योजना का क्रियान्वयन होना है, जिसमें रहगी, अकलतरी, मदनपुर, धौराभाटा, मोहतराई, पौसरी, चौराहा देवरी, कड़ार, गढ़वट, गतौरी ग्राम पंचायत शामिल है, इन सभी पंचायतों को शीघ्रता से पंचायत प्रस्ताव कर आवेदन पत्र संलग्न करने निर्देशित किया गया, साथ ही सभी पंचायतों में गौवंशों को टैगिंग करवाए जाने तथा उसकी रजिस्टर पंजी पंचायतों में तैयार करने चर्चा किया गया ताकि निराश्रित एवं आश्रित गौधन की पहचान सुनिश्चित हो सके , गौवंशों के तस्करी पर रोक लगाने जैसे विषयों पर ग्राम पंचायतों को सचेत करते हुए वैध परिवहन के विषय पर भी जानकारी दी गई एवं संबंधित थाने को चेकपोस्ट लगाकर तस्करी पर रोक लगाने जैसे विषयों पर चर्चा किया गया।