*नए भू राजस्व प्रस्ताव के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया रजिस्ट्री कार्यालय में विरोध प्रदर्शन*
*5 डिसमिल (लगभग 2200 वर्गफीट) से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री रोक के बाद अब साय सरकार का एक और जनविरोधी फरमान - भानु चंद्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, आप*
*नया भू राजस्व प्रस्ताव छोटे* *कृषि भूमि मालिकों और जमीन व्यावसायिक लोगो सहित आम आदमी के खिलाफ, निर्णय वापस ले सरकार अन्यथा रजिस्ट्री परिसर के अधिकारियों के कार्यालय में ही होगा आंदोलन का आगाज़* - *प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला* - *आप*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु चंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला एवं लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने देवकीनंदन चौक पर एकत्रित होकर हाथों में जमीन गाइडलाइन दर कम करो, नए भू राजस्व प्रस्ताव छोटे कृषि भूमि मालिक के खिलाफ आदि नारों की तकतियाॅ लेकर देवकीनंदन चौक से नेहरू चौक स्थित रजिस्ट्री कार्यालय तक एक महान रैली के रूप में गए तथा वहां पर अपना विरोध प्रदर्शन कर नए भू राजस्व प्रस्ताव का विरोध प्रदर्शन करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के फोटो को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
प्रदेश उपाध्यक्ष भानु चंद्र ने
बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा साय सरकार द्वारा प्रदेश मे जमीनों के रजिस्ट्री और गाइडलाइन दरों मे बेतहाशा 500 से 1000% वृद्धि के विरोध प्रदेश के सभी जिलों मे आम आदमी पार्टी करेंगी विरोध प्रदर्शन उन्होंने कहा 5 डिसमिल (लगभग 2200 वर्गफीट) से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री रोक के बाद साय सरकार द्वारा एक और जन विरोधी आदेश जारी कर दिया गया हैं प्रदेश मे जमीनों के रजिस्ट्री और गाइडलाइन दरों मे बेतहाशा 500 से 1000% वृद्धि कर बीजेपी सरकार यह स्पष्ट कर रही हैं की छत्तीसगढ़ सरकार पूँचीपतियों के हाथो बिक चुकी हैं आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार से अनुरोध करती हैं ऐसे जनविरोधी आदेश कों तुरंत वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्त्ता एवं प्रदेश की जनता सड़क पर उतरने कों विवश हो जायेगे
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा अभी विरोध के साथ, बढ़ी गाइडलाइन की दरों की वापसी की मांग को लेकर सरकार को जिलवार ज्ञापन देकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आज 2 दिसंबर को प्रदेशव्यापी पुतला दहन किया गया है। प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो नई जमीन गाइडलाइन दरें घोषित की हैं उसे सिर्फ बड़े जमीन के कारोबारियों के फायदे के लिए बनाया गया है। जमीन गाइडलाइन दर में 10 से 100 प्रतिशत की गयी, बेतहाशा बढ़ोतरी सरकार तानाशाही पूर्ण फैसला है। सरकार अब खुले तौर पर प्रदेश की जनता के साथ व्यापार करने में जुट गई है जबकि एक चुनी हुई सरकार जनता के हित मे योजना बनाती है लेकिन इस सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिए जा रहे है उनकी मंशा को देखे तो ऐसा लगता है कि ये सरकार अब खुलेआम व्यापार करने आई है इस फैसले से न सिर्फ जमीन का कारोबार खत्म होगा। गरीबों, किसानों, मध्यवर्गीय परिवार की जमीन खरीद कर मकान बनाने का सपना टूट जायेगा। किसान अपनी खेती जमीन ना खरीद पायेगा और ना ही जरूरत आने पर जमीन बेंच पायेगा।
बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल ने कहा कि बढ़ी गाइडलाइन दरों से मध्यम वर्ग और गरीब आदमी परेशान नजर आ रहा है और प्रदेश की आम जनता के लिए जब तक सरकार बढ़ी हुई गाइडलाइन दरें कम नहीं करती तब तक हमारी पार्टी सड़क पर आंदोलन करती रहेगी।
प्रदर्शन मेंइस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष भानु चंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला शुक्ला, लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, लोकसभा उपाध्यक्ष संजय गढ़ेवाल,समेत जिले के साथी जिला उपाध्यक्ष संतोष बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष परदेसी रात्रै, वार्ड 23 की छाया पार्षद रेहाना खातून,बिलासपुर विधानसभा प्रभारी कुणाल खंडे, मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दीकी, सोशल मीडिया प्रभारी विवेक यादव, शंकर कश्यप, धनंजय कश्यप, संजय अग्रवाल,महिला विंग से चिंतादेवी सिंग समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।
*इरफ़ान सिद्दीकी*
*मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी*
*बिलासपुर छत्तीसगढ़*
Social Plugin