सेवी नारी शक्ति परिवार की सद्स्यों ने पुलिस सेवा में लगे अधिकारियों को राखी बांधी।।

*💠 “खाखी को राखी” 💠*

रक्षाबंधन का पावन पर्व समर्पण, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है। इस अवसर पर हम नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में अपने रक्षक प्रहरी यानी पुलिस बल के प्रति कृतज्ञता और स्नेह प्रकट करने हेतु, राखी का पवित्र सूत्र बाँधकर उनका सम्मान किया गया
 जहाँ बहनों का प्रेम और भाइयों का फर्ज़ एक नई प्रेरणा बनी।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बाँधने की भावनात्मक पहल,के अंतर्गत सम्मानीय एस एस पी रजनीश सिंह,अर्चना झा मैम, रष्मीत कौर जी व अन्य अधिकारियों को रक्षा शुत्र बांध कर
नारी सम्मान और पुलिस जनों के सेवा के भाव को समर्पित किया गया।
इस पहल में।
समाजसेवी प्रतिज्ञा सिंह,अरुणिमा मिश्रा,फिजा कुरैशी
चंचल सलूजा ,गोविंद रायजी
एवं समस्त सेवी नारी शक्ति परिवार की प्यारी बहनें शामिल रही।