शिव ,काली , कामाख्या की पूजा आराधना कर धरमलाल कौशिक आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर शनिवार को आयेंगे बिलासपुर

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में गुवाहाटी असम स्थित माँ कामाख्या देवी की दर्शन कर विधिवत रूप से कि पूजा अर्चना*

 *हावड़ा स्टेशन से बिलासपुर हेतु आजाद हिंद एक्सप्रेस में हुए रवाना।*

 *8 अगस्त को प्रातः 9 बजे पहुंचेंगे बिलासपुर*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में गुवाहाटी असम में स्थित 51 शक्तिपिठो में से एक शक्तिपीठ माँ कामाख्या देवी के दर्शन कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र व प्रदेशवासियो के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की। इसके उपरांत श्री कौशिक सभी श्रद्धालुओं के साथ आजाद हिंद एक्सप्रेस रेल से हावड़ा जं से बिलासपुर हेतु रवाना हुए। *दिनांक 08 अगस्त को प्रातः 9 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।* इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ के स्वरूप के स्वरूप के दर्शन कर मन को अद्भुत शांति, शक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। इस पवित्र क्षण में माँ से सम्पूर्ण देशवासियों के कल्याण, सुरक्षा एवं सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। यह स्थान नारी शक्ति, सृजन और ऊर्जा का जीवंत प्रतीक है — जहाँ आस्था और शक्ति का समागम होता है। हर वर्ष असंख्य श्रद्धालु इस तीर्थ पर आकर माँ की कृपा का अनुभव करते हैं।यहाँ आकर यह अनुभूति होती है कि जीवन की हर कठिनाई माँ की शक्ति और कृपा से सहज ही पार की जा सकती है। 

 इस पुण्य अवसर पर क्रेड़ा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी, बेलतरा के पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह जी एवं डॉ. देवेंद्र कौशिक जी, श्री पुष्पेंद्र कौशिक जी, श्री शरद कुमार वर्मा जी, श्री दुर्गेश कौशिक जी, श्री परमानंद बजाज जी, श्री विनोद कुमार खत्री जी, श्री नरेंद्र पाल जी, श्री उत्कर्ष तिवारी जी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री विष्णु बिंदल जी, श्री पवन अग्रवाल जी, श्री सुमित गुप्ता जी, श्री नारायण कुमार शर्मा जी, श्री मोहन डोरिया जी, श्री राज कुमार खेत्रपाल जी, श्री अमित बग्गा जी, श्री योगेश अग्रवाल जी, श्री राकेश कुमार निर्वाण जी के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बने।