200 सप्ताह से निरंतर है वंदे मातरम् का अभियान।। सबसे संपर्क और संवाद ।।


पुलिस लाइन में स्वास्थ्य सुरक्षा और मानव सेवा का हुआ अद्भुत संगम चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस परिवार के लिए विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन लगभग 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सभी उपस्थितजनों के लिए सामूहिक दोपहर भोज की व्यवस्था की गई।

इस सफल आयोजन के लिए वंदे मातरम् मित्र मंडल बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन आई प्लस तथा जिला पुलिस बल की पूरी टीम की सराहना की गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री जय सिंह चंदेल ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और सहभागी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन न केवल पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता का प्रमाण बना, बल्कि समाज और पुलिस के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।