-
नगर निगम के वोटर लिस्ट की अंतिम प्रकाशन में गम्भीर त्रुटि सामने आ रही है, वार्ड पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और पूर्व पार्षद त्रुटियों को लेकर लगातार शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा रहे है,
आज ब्लॉक क्रमांक 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन ने वार्ड क्रमांक 22,23 और 32 में विलोपित
नामो की सूची को लेकर जिला निर्वाचन ( स्थानीय ) अधिकारी से लिखित में शिकायत की ,
आज एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष
जावेद मेमन, मोह अयाज़, और मोह रिज़वान ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुपस्थिति पर एडिशनल कलेक्टर कुरुवंशी जी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि ये जो नाम विलोपित किये गए है ,उन्हें पुनः पूर्ववत वार्ड और भाग संख्या में जोड़ा जाए ,क्योकि ये मतदाता न तो परिसीमन में अन्य वार्ड के अंतर्गत आ रहे है और न ही उन्होंने नाम दूसरे वार्डो में जोड़ने के लिए आवेदन ही दिया है फिर
बड़ी संख्या में नामो का विलोपन कैसे हुआ ,किसके इशारे पर किया गया है? प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि ऐसे दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अरपा प्रोजेक्ट के अंतर्गत तोड़े गए मकान के रहने वालों के नाम को उस वार्ड से विलोपित करने की मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा लिखित में की गई तो निर्वाचन का जवाब मिलता है कि दोनों पार्टी के लोग आम सहमति बनाकर आवेदन
करे तब नाम विलोपित होंगे पर इन नियमो का बिना पालन किये निर्वाचन ने किस नियम के तहत विभिन्न वार्डो में बड़ी संख्या में मतदाताओ के नाम को विलोपित किया है?
ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने अपनी शिकायत में बताया कि
वार्ड 23 के भाग संख्या 10 के 353 नामों को वार्ड 32 के भाग 02 में जोड़ दिया गया है।
वार्ड 23 के भाग संख्या 09 के 166 मतदाताओ के नाम वार्ड 22 के भाग संख्या 05 में जोड़ा गया है,
इसी प्रकार लगभग सभी वार्डो से शिकायतें आ रही है ।
प्रतिनिधि मंडल मांग करती है कि ऐसे नाम जो बिना प्रक्रिया के विलोपित किये गए है उन्हें पुनः जोड़ा जाए ,क्योकि आम मतदाताओ को वोट के दिन उनके वार्डो में नाम नही मिलेगा तो वह अपने मताधिकार से वंचित हो जाएगा ,।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
Social Plugin