दुखी हुए विधायक धरमलाल कौशिक।। सरकार से कहा मुआवजा देने की कृपा करें।‌

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कुसुम फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख।*

*मुख्यमंत्री साय से मृतकों के परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग*

*कलेक्टर- एसपी से चर्चा कर हादसे के जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने का दिया निर्देश।*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के ग्राम रामबोड़ में हुए फैक्ट्री हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है साथ ही घायल हुए व्यक्तियों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुंगेली सरगांव के पास स्थित ग्राम रामबोड़ में स्थित कुसुम प्लांट में सालो डेल से 7 से 8 लोग दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें से 1 मजदूर की इलाज के दौरान मौत की भी जानकारी प्राप्त हुई है विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधानसभा के विधायक धरम लाल कौशिक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मृतकों के पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने और इस हादसे की जांच हेतु एस.आई.टी कमेटी गठित कर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने का मांग किए है श्री कौशिक ने कहा कि यह हादसा अत्यंत हृदय विदारक है। इस हादसे के जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । जिले के कलेक्टर एवं एसपी से तात्काल दूरभाष पर बात कर फैक्ट्री में फंसे व्यक्तियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए एवं घायल हुए व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिया है