ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिफरा ने सौंपा ज्ञापन।।

 

*अन्नदाताओं के साथ धोखा कर रही भाजपा - लक्ष्मीनाथ*

*धान खरीदी में फैली अव्यवस्था एवं वादा खिलाफी के विरोध में तिफरा ब्लॉक कांग्रेस का धरना प्रदर्शन*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी तिफरा द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ! जिसमें सैंकड़ों कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए तथा प्रदर्शन उपरांत नायाब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर धान खरीदी केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं तथा किसानों की समस्या निराकरण किए जाने हेतु हस्तक्षेप करने की मांग की ! ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने उद्बोधन के माध्यम से विष्णुदेव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप ना तो किसानों का पूरा धान खरीद रही है और ना ही 3100 रू प्रति क्विंटल के दर से एकमुश्त भुगतान कर रही है पंचायत भवनों में एकमुश्त भुगतान हेतु काउंटर खोले जाने की बात भी चुनावी जुमला साबित हुई ऊपर से नए नए नियम कानून का हवाला देकर सरकार किसानों को गुमराह कर रही है ! काँग्रेसियों ने बारदाना की उपलब्धता, लाचर टोकन व्यवस्था सीमित धान खरीदी सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए भाजपा सरकार को जमकर कोसा! इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, काँग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला, मनहरण कौशिक, पवन साहू, अमित यादव, जोन अध्यक्ष संत सर्वे, रमाकांत साहू, दीपक कौशिक, प्रताप वर्मा, रामायण रजक, राजेश साहू, मनोज पाटकर, दुर्गा साहू, बिसुन सूर्यवंशी, बंटी साहू, संजीव पाल, सचिन भवानी, अक्षय नवरंग, रविन्द्र डाहीरे, संजय सिंघानी, अप्पा राव, गोविंद मानिकपुरी, रामकुमार मनहर, कृष्णा कौशिक, आशीष वर्मा, राजेन्द्र साहू, आकाश यादव, रमजान खान, नरेन्द्र श्रीवास, हरि कश्यप, दौलत साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे !