।।सरदार पटेल को श्रृद्धांजलि अर्पित की जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने।।


 ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण) द्वारा 15 दिसम्बर को सिम्स परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । 
 इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ निश्चयी ,साहसी और न झुकने वाले एक किसान पुत्र ,बैरिस्टर थे ,रियासतों के एकीकरण करने कारण पटेल जी भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है, उन्हें सरदार और लौह पुरुष भी कहा जाता है ,उन्होंने आरएसएस के सन्दिग्ध गतिविधियों के कारण प्रतिबंधित कर दिया था ,उनका मानना था कि देश की एकता और अखंडता के लिए ऐसे संकीर्ण विचार वाले संस्था निजी स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते है। आज़ादी के बाद सरदार पटेल प्रथम गृह मंत्री और प्रथम उप प्रधानमंत्री बने ,उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया ,
15 दिसम्बर 1950 को उनका निधन हुआ ,एक सच्चा देश भक्त के असमय मौत से देश को बड़ी क्षति हुई ।
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल, गांधी जी से प्रभावित होकर आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े, गांधी जी के पक्के समर्थक थे ,उन्होंने 1918 में खेड़ा और 1928 में बारडोली आंदोलन का नेतृत्व किया जो किसानों के कर भुगतान को लेकर था ,उन्हें सफलता मिली । 
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय,संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप, माधव ओत्तालवार, राकेश शर्मा,विनोद साहू, सत्येंद्र तिवारी, राजेश शर्मा, सुभाष ठाकुर, स्वर्णा शुक्ला,शुभ लक्ष्मी, सुदेश नन्दिनी,चन्द्रहास केशरवानी,मनोज शर्मा,हेरि डेनिएल, मोह अयूब ,गौरव तिवारी,राजीव साहू,आदि उपस्थित थे।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
15/12/24