मजबूत, टिकाऊ, उपयोगी और पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी अनूकूल आवास" सुख" ",,का प्रदर्शन किया एनटीपीसी ने।।

केवल स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा तथा उर्जा उत्पादन ही नहीं,, उत्पन्न राख से सतत् रोजगार सृजन भी निरंतर है एनटीपीसी  उत्पन्न राखड़ से इंट निर्माण के अनंतर भी पर्यावरण अनुकूल निर्माण उत्पादों का सतत् विकास कर रही है।। अपने लगन और भविष्य की जरूरत को दृष्टिगत करते 1.5 लाख मूल्य का मजबूत , सुरक्षित और लंबे समय तक रहने वाला  गृह  सुख। का प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ सरकार के विजन ।।मोर घर मोर आवास ।। की दिशा में एक सार्थक उत्पादन प्रस्तुत किया है।।