विधानसभा उपचुनाव दक्षिण रायपुर।। भूपेश बघेल ने की सभाऐं।।145.146.147.148..

आकाशशर्मा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव क्षेत्र रायपुर दक्षिण के लिए आज नेता प्रतिपक्ष श्री चरण दास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एंव अन्य विधायकों और पदाधिकारियों ने वार्डों में जनसंपर्क किया मेयर बिलासपुर रामशरण यादव,समीर अहमद बबला देवेन्द्र सिंह बाटू पूर्व विधायक सीयाराम कौशिक ने भी आज प्रत्यक्ष जनसंपर्क कर प्रत्याशी आकाश शर्मा को अपना प्रतिनिधि बनाने अपील कीबिलासपुर महापौर श्री राम शरण यादव ने कहा कि रायपुर दक्षिण के नागरिकों में बदलाव की उत्कंठा है।। छत्तीसगढ़ सहित रायपुर राजधानी के मतदाताओं ने कहा कि राजधानी होने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है