खगेश चंद्राकर ने कहा कि आदिवासीयों पर जारी है कहर भारतीय जनता पार्टी का ।। *आम आदमी पार्टी* *बिलासपुर छत्तीसगढ़* **आप जिला अध्यक्ष खगेश बने हसदेवआदिवासियों की आवाज कहाआदिवासियों पर भाजपा का कहर जारी*आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण खगेश चंद्राकर ने हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे भोले भाले आदिवासियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की पुलिस के इस लाठी चार्ज से कई ग्रामीण और आंदोलनकारीयो को गंभीर चोटें आई हैंखगेश ने कहा कि आदिवासियों का जीवन ही जंगल है उन्हें उनके घर से बेदखल करना कब बंद होगा ।आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा कि *भाजपा सरकार एक और कहती है की मां के नाम पर एक पेड़ लगाइए और उधर हरदेव में जंगलो की कटाई लगातार जारी हैं ।* भाजपा की दोहरी नीति समझ से परे । भाजपा आदिवासियों पर अत्याचार करना बंद करें *इरफ़ान सिद्दीकी* *जिला मीडिया प्रभारी* *आम आदमी पार्टी* *बिलासपुर छत्तीसगढ़*