अटल स्मृति सम्मेलन में शामिल हुए नगर विधायक अमर अग्रवाल।



 *अटल स्मृति सम्मेलन में नगर विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल*
 

पंडित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनकी स्मृति और विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अटल जी के राष्ट्रनिष्ठ जीवन, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और सर्वसमावेशी विकास की सोच को समर्पित रहा।

सम्मेलन में नगर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व सिद्धांतों पर अडिग, व्यवहार में विनम्र और निर्णयों में दूरदर्शी था। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद को भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक आधारशिला बताते हुए अटल जी की भूमिका को रेखांकित किया। अटल जी के 1956 में तिब्बत विषय पर दिए गए प्रभावशाली भाषण और प्रधानमंत्री बनने से जुड़ी ऐतिहासिक भविष्यवाणी का स्मरण भी किया गया।

अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि अटल जी ने अल्पमत सरकार से लेकर 24 दलों वाली गठबंधन सरकार तक का सफल संचालन किया। 1975 के आपातकाल के बाद लोकतंत्र की पुनर्स्थापना, प्रधानमंत्री रहते हुए परमाणु परीक्षण जैसे साहसिक निर्णय और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की उनकी दूरदर्शिता आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अटल जी के विचार और सपने आगे बढ़ रहे हैं और देश नवभारत निर्माण की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
=============
संवाद केंद्र  
लाला भाभा
मोबाइल नं- 9827986130              
कार्यालय श्री अमर अग्रवाल
राजेन्द्र नगर बिलासपुर
बिलासपुर (छ ग)