स्थापित कर मुक्त हुए कैट से, किशोर पंजवानी।। कहा यादगार रहेगा हमेशा।।

कैट (CAIT) बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने अपने पद से दिया इस्तीफा ..

आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को कैट बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है , उन्होंने अपने त्यागपत्र में समय की अनुपलब्धता व ओर जिम्मेदारियों के व्यस्तम समय का हवाला देते हुए इस्तीफा बिलासपुर कैट के प्रभारी राकेश ओचवानी के द्वारा श्री अमर पारवानी राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन कैट व श्री परमानन्द जेन प्रदेश अध्यक्ष कैट को भेजा है । 
तथा तत्काल प्रभाव से मुक्त कर सूचित करने आग्रह किया है । 
किशोर पंजवानी ने अपने कार्यकाल में मिले वरिष्ठ जनों द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार जताया व कार्यकाल में हुई किसी गल्ती व भूल के लिए क्षमा याचना मांगते हुए आज अपने पद से त्यागपत्र सोप दिया