सुशासन का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति की बात सरकार तक पहुंचाना । धरमलाल कौशिक ।

*ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*

*कहा - सुशासन सप्ताह का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुंचाना*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरी में आयोजित सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनहितकारी प्रशासन को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों के साथ साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से आत्मीय संवाद स्थापित कर उनकी स्थानीय समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा शासन स्तर पर उनके समाधान हेतु हरसंभव पहल का आश्वासन दिया।

 इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुँचाने, शासन एवं जनता के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करने तथा सेवा-भाव को प्राथमिकता देने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है सीधे जनता के बीच जाकर उनकी वास्तविक स्थिति को समझना और त्वरित समाधान देना। प्रशासनिक व्यवस्था तभी सफल मानी जाती है जब अंतिम व्यक्ति की बात सीधे शासन तक पहुँचे। उन्होंने कहा सरकार "जनहितैषी" और "नागरिक-प्रथम" दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित सुशासन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है ताकि विकास सर्वांगीण और समावेशी हो सके। इस मौके पर पंच, सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता साहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।