विधानसभा चुनाव क्षेत्र बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा विजय शानदार

*बिहार की प्रचंड जीत जनता और सरकार पर अटूट सबंध और विश्वास का प्रतिक - कौशिक*

*एनडीए कि सरकार ही लाएगी बिहार में बयार*

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बम्पर जीत के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एनडीए सरकार को बधाई देते हुए पुरे बिहार जनता का आभार माना और कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए सरकार ने 200 से अधिक सीट पर प्रचंड जीत हासिल कर यह साबित किया है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर आप बार-बार आशीर्वाद पा सकते हैं। बिहार की जनता को धन्यवाद। बिहार में भी डबल इंजन की सरकार आगे और तेजी से प्रदेश का विकास करे, यही शुभकामना है। उन्होंने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री नितीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वास और समर्थन का प्रतिक है| यह जनादेश विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर जनता की मुहर है।

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए. नए अवसर, अन्नदाताओ की आय में वृद्धि और हर नागरिक को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ, एनडीए सरकार हर क्षेत्र में सफल रही है| उन्होंने कहा कि यह प्रचंड जनादेश जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा| यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है| उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। जनता ने इसी विश्वास को बरकरार रखकर प्रचंड जीत दिलाई है|