।। ।।
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संभागीय स्तर पर एस.आई.आर 2025 निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक बिलासपुर स्थित सीएमडी चौक उद्योग भवन में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि एसआईआर के लिए कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क करें और अपने क्षेत्र के बूथ लेबल तक के कार्यो की समीक्षा करें। हर बैठक में लोगो से नयी-नयी जानकारियां मिलती है। अतः कार्यकर्ताओं को मैदानी स्तर पर जनसंपर्क कर प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथों में जाकर बीएलए से मिले और उनके कार्यो के संबंध में जानकारी हासिल करें। इन सभी लोगो की सक्रियता बनाये रखें, ताकि सभी मतदाताओं का नाम जुड़ सके, जो नये मतदाता है उनका नाम भी सूची में अवश्य जुड़वाये। किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिये। फार्म भरवाने के पश्चात उन सभी का नाम अपडेट होता है या नहीं पोर्टल के माध्यम से चेक करें। श्री सिंहदेव ने कहा कि जितने भी प्रभारी है अपनी पूरी ताकत इस कार्यक्रम के लिए लगा दे। 22 वर्षो बाद यह आयोजन हो रहा है अतः इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का गफलत न करें। आप सभी का दायित्व बंटा हुआ है, जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे निष्ठा व पूर्ण ईमानदारी से करें। आप लोगो की क्षमता पर हमें पूर्ण विश्वास है।
इसके पूर्व लद्दाख के पूर्व सांसद एवं एसआईआर के छत्तीसगढ़ प्रभारी जामयांग त्येरिंग नायाग्याल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेकर उन्हें आगे त्वरित गति से कदम उठाने की सलाह दी। एसआईआर के संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा ने सभी लोगों को सक्रियता से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से जो नये मतदाता बनेंगे उनसे हमें लाभ भी मिलेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, एसआईआर के संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, नवीन माखंडे, प्रणव मरपच्ची, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, हर्षिता पाण्डेय, विद्या सिदार, ऋतु चौरसिया, दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, दीनानाथ केशरवानी, लालजी यादव, वैभव वैष्णव, रामजी भारती, डॉ.खिलावन साहू, जगन्नाथ पाणिग्राही, वेदराम जांगड़े, संयोगिता सिंह जूदेव, टिकेश्वर सिंह गवेल, अरूण शर्मा, कविशरण वर्मा, सोनसाय देवांगन, कृष्णकांत चंद्रा, महेश साहू, जनप्रकाश पटेल, सत्यानंद राठिया, ललित यादव, दीपक सिदार, मनीष गांधी, शिशुपाल गुप्ता, अरूणधर दीवान, कमल गर्ग, डॉ.दिनेश जांगड़े, संतोष चौहान, ज्योतिलाल पटेल, अमित तिवारी, द्वारिका प्रसाद साहू, नरेन्द्र बाबा गोस्वामी, राकेश चतुर्वेदी, अजय कंवर, विजय बहादुर सिंह जगत, लक्ष्मी यादव, राजेन्द्र अग्रहरि, अजय कुमार चंद्रा, कुल सिंह कंवर, नवदीप प्रकाश, संजय शर्मा, अमीलाल चौहान, संतोष लहरे, रिंकू सिंह, पेंगनलाल वर्मा, अजीत सिंह भोगल, समीर शुक्ला, विकास शर्मा, अम्बेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विनीत
दुर्गेश पाण्डेय
भाजपा मीडिया सहप्रभारी,
जिला बिलासपुर शहर (छ.ग.)
मो.9827114071
Social Plugin