स्मार्ट सिटी बिलासपुर और नगर निगम बिलासपुर ने खड़े किए टैंकर।। नागरिक

अभी तो ट्रिपल इंजीनियरिंग के रजत महोत्सव चल ही रहें हैं। मार्च और अप्रैल का महिना भी नहीं है, पानी के लिए लिए लगी कतार बता रही है कि फरवरी से अगस्त तक कि व्यवस्था क्या होगी तार बाहर के नागरिकों के हांथ में लटकी बाल्टियां और परिवारों की चर्चा से बात समझ आ रही है कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम में सब कुछ ठीक नहीं है।।  इस पर अगर किसी राजनीतिक पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया तो फिर मूंह से विकास करने वाले मुखवीर उबलने लगेंगे