बिलासपुर जिला प्रभारी एस आई आर देवेंद्र यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी से चर्चा की।।


 एस आई आर ( विशेष गहन परीक्षण ) के जिला प्रभारी ,एआईसीसी सचिव ,विधायक देवेंन्द्र यादव जी ने आज कांग्रेस भवन में ब्लॉक अध्यक्ष और नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की बैठक ली ,उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी भी उपस्थित थे । 
सम्बोधित करते हुए देवेंन्द्र यादव ने भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई है कांग्रेस महात्मा गांधी जी के आदर्शों ,विचारों को आत्मसात करते हुए देश को शांति अमन के साथ विकास के पथ पर ले जाना चाहती है ,जिसमे गरीब से गरीब व्यक्ति विकास सहभागी बने उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे और आत्मविश्वास के साथ सर उठा कर आगे बढ़े ,किन्तु भाजपा के विचारधारा के मूल में गोडसे विचार धारा है ,जिसने आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजो के साथ खड़े थे ,15 अगस्त 1947 को देश आज़ादी को जश्न मना रहा था ,उसके विरोध विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के लोग तिरंगा को जला रहे थे ,वन्देमातरम का विरोध कर रहे थे क्योंकि कांग्रेस ने अपने अधिवेशन की शुरुआत वन्देमातरम से और समापन जन गण मन से करता था ,
 देवेंन्द्र यादव ने कहा एस आई आर को लेकर कांग्रेस सहित हर नागरिक को सतर्क रहना है क्योंकि उसके फार्म में जो कंडीशन है ,सरलता से नही भरा जा सकता किन्तु सत्ता पक्ष इसका दुरुपयोग कर सकता है जैसा की बिहार में देखने को मिला । भाजपा बीएलओ के माध्यम से कांग्रेस मतदाताओं को टारगेट करेगी ,इसके लिए हमारे बीएलए को सतर्क और मुस्तैद रहना पड़ेगा।
देवेंन्द्र यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधीजी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे है इसमें हर नागरिकों को आगे आना चाहिए नही तो देश की जो स्थिति बन रही है ,आने वाली पीढ़ी की भविष्य के साथ गम्भीर समस्या सामने आएगी।
 शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने कहा कि शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने लगभग सभी वार्डो और बूथों में बीएलए की नियुक्त कर चुकी है ,और निर्वाचन के पास जमा कर दी है साथ ही बीएलए के सहयोग के लिए चारो ब्लॉकों में दो दो प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है ,जो सतत क्रियाशील रहेंगे।
 ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि ग्रामीण के सभी ब्लॉकों में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है ,जो बीएलए को सहयोग करेंगे।
 विजय केशरवानी ने कहा कि एस आई आर में 2003 की मतदाता सूची को आधार मानकर जांच की जा रही है ,जिसके कारण 2003 के बाद जिनकी शादी हुई है उन बहुओं को अपने मायके से पूर्व मतदाता सूची से बूथ क्रमांक और सरल क्रमांक लेना अनिवार्य होगा ,इसी प्रकार जिनका निवास बदल गया है या अन्य राज्य में निवासरत थे उन्हें भी उस राज्य से जानकारी लेनी पड़ेगी ,जो कठिन प्रक्रिया है ,इससे ऐसा लगता है ,निर्वाचन आयोग निम्न तबकों के लोगो को मतदान से वंचित करना चाहता है ।
 युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि अभी तक ईवीएम एवं चुनाव प्रक्रिया में सन्देह था किंतु एस आई आर तो सीधा सीधा वोट से वंचित करने की व्यवस्था है ,क्योकि ये जो समय है किसान फसल काटने में व्यस्त है ,उसके बाद अधिकांश गरीब लोग रोजी रोटी के लिए बड़ी संख्या में पलायन कर जाते है ,ऐसे में 100% शुद्धता की गारंटी नही है।
संचालन प्रवक्ता ऋषि पांण्डेय,आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू ने किया।
 बैठक में प्रभारी देवेंन्द्र यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय,प्रदेश पदाधिकारीगण पंकज सिंह,महेंद्र गंगोत्री,देवेंन्द्र सिंह, सिद्धांशु मिश्रा,राजेन्द्र साहू,शिवा मिश्रा, भरत कश्यप,महेश दुबे,ऋषि पांण्डेय,समीर अहमद,नसीम खान,जगदीश कौशिक, सुनील सिंह,नीरज जायसवाल,गीतांजलि कौशिक,जावेद मेमन,राजेन्द्र धीवर, लक्ष्मीनाथ साहू,अरविंदशुक्ला, झगर राम सूर्यवँशी,विनोद साहू,बिहारी देवांगन, भोला साहू, अनिल यादव,शीतल दास,यासीन खान,अमित तिवारी, प्रीति पाटनवार,प्रमोद जायसवाल,आनन्द जायसवाल,सुभाष ठाकुर,मोहन श्रीवास,सुनील सोनकर,अमित भारते,अब्दुल इब्राहिम,साई भास्कर, कमलेश दुबे,अभिलाष दुबे,राजा व्यास, मोह अयूब,जहूर अली,ओम कश्यप,राजेश जायसवाल,बद्री यादव,रमाशंकर बघेल,आशीष शर्मा,रवि साहू,अंकित प्रजापति,रोमहर्ष शर्मा,मिश्रा गांधी बंजारे,पवन साहू,पुष्पेंद्र साहू,उमेश कश्यप,गौरव एरी,आदि उपस्थित थे।
ऋषि पांण्डेय,प्रवक्ता शहर