डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार शताब्दी वर्ष समारोह पर हुआ नाट्य मंचन।।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उपलक्ष में माधव प्रेरणा केंद्र नाट्य मंच समिति संघ संस्थापक परम पूज्य डॉ केशव बलीराम पंत हेडगेवार जी के जीवन चरित्र पर नाट्य मंच बिलासपुर मे आयोजित किया गया, डॉ हेडगेवार जी का जीवन समर्पण, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की अमिट मिशाल है उनका चिंतन आज भी समाज में एकता संगठन और आत्मविश्वास का प्रेरक स्रोत बना हुआ है, राष्ट्र निर्माण की पहली ईट है ,,संस्कार ,,और संस्कार का आधार है संगठन।।
 वंदे मातरम वंदे मातरम् 🚩
मनीष अग्रवाल भाजपा बिलासपुर 🪷