बैमा नगोइ के सूर्यवंशीयो के सर पर चढ़ी टोपी झाड़ू वाली।। कहा नहीं करते हैं समस्याओं का समाधान अन्य पार्टी वाले।



 *ग्राम बैमा नगोई के सूर्यवंशी समाज के मुखिया के साथ लगभग 100 से अधिक ग्राम वासियों ने थामा आप का दमन*

आज दिनांक 09/11/2025 दिन रविवार को प्रातः ग्राम बैमा नगोई के सूर्यवंशी समाज के मुखियाओं रामचंद्र सूर्यवंशी, प्रमोद कुमार सूर्यवंशी, ईश्वर प्रसाद कल्याणी, प्राण नाथ टाइगर ,एंथोनी सूर्यवंशी के साथ लगभग 100 से अधिक कट्टर कांग्रेसी ग्राम वासियों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन कर आम आदमी पार्टी का दमन थाम लिया।

बैमा नगोई के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर लगातार परेशान चल रहे थे उनकी समस्याओं की सुनवाई कहीं पर भी नहीं हो रही थी उन्होंने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर से संपर्क कर अपनी समस्याओं को उनके साथ साझा किया आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्राकर जिला सचिव प्रमोद कुमार पटेल एसके गोयल नरेंद्र यादव चंद्र साहू एवं रेखा भंडारी द्वारा उनकी समस्याओं को लेकर लगातार प्रयास किए गए जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सका इससे प्रभावित होकर सूर्यवंशी समाज के मुखिया के साथ ग्राम के लगभग 100 से अधिक ग्राम वासियों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी का दमन धाम एवं आम आदमी पार्टी का साथ देने का वादा किया।

बैमा नगोई ग्राम वासियों की समस्या के समाधान एवं उनके 
आम आदमी पार्टी मे प्रवेश कराने में जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर के साथ जिला सचिव प्रमोद पटेल, एस के गोयल, नरेंद्र यादव, चंद्रा साहू , रेखा भंडारी की मुख्य रूप से भूमिका रही।

 *इरफ़ान सिद्दीकी* 
 *मीडिया प्रभारी* 
 *आम आदमी पार्टी* 
 *बिलासपुर छत्तीसगढ़*