नागरिकों का रोष हुआ मुखर। N.H.49 हुआ ब्लाक।। प्रदर्शन करने वाले नागरिकों ने कहा पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों के सिर्फ नाम है।।

एल्विन प्रधान रिपोर्टर


---

बिलासपुर की बड़ी खबर : NH-49 पर दो घंटे तक जाम — ग्रामीणों का सड़क निर्माण को लेकर आक्रोश फूटा

बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेका मानिकपुर में आज सुबह NH-49 पर दो घंटे तक चक्का जाम की स्थिति रही। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की लंबित मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 24 वर्षों से शासन और प्रशासन से लगातार मांग करने के बावजूद सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चला, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही आनं फानन में विभाग एवं PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचे। PWD इंजीनियर ने मौके पर ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें दो माह के भीतर 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। यह सड़क निर्माण करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित है।

इस दौरान जनपद सदस्य, पदाधिकारी और कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों का समर्थन किया।

पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए रहे। ट्रैफिक विभाग की सतर्कता और संयम से दोपहर तक जाम को समाप्त करवा दिया गया।

शांतिपूर्ण ढंग से ग्रामीणों ने अपनी मांगें रखीं और आश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।