भारत के प्रधानमंत्री ने स्वदेशी 4 जी तकनीक राष्ट्र को समर्पित किया।।




---

✨ बीएसएनएल की बड़ी उपलब्धि — आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम

नवरात्रि और विजयदशमी के शुभ अवसर पर बीएसएनएल बिलासपुर ने अपनी कई उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी प्रेस-वार्ता में साझा की।

👉 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ₹37,000 करोड़ की लागत से स्वदेशी तकनीक पर आधारित 97,500 से अधिक 4G टावरों का राष्ट्र को समर्पण किया। भारत अब दुनिया के चुनिंदा 5 देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास खुद की 4G/5G तकनीकी स्टैक मौजूद है। इससे 26,700 दूरस्थ और सीमावर्ती गाँव अब हाईस्पीड नेटवर्क से जुड़ चुके हैं और लगभग 20 लाख नए उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।


---

📶 बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र की उपलब्धियां

बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा ऑपरेशनल एरिया में अब तक 1133 बीटीएस को अपग्रेड किया जा चुका है।

2024-25 में क्षेत्र में 1.54 लाख से अधिक नए मोबाइल उपभोक्ता जुड़े, जिनमें से 56,495 अन्य ऑपरेटरों से पोर्ट होकर आए।

इस साल अब तक 36,276 नए मोबाइल कनेक्शन जोड़े गए।



---

💡 स्पेशल ऑफर — Freedom Plan

ग्राहकों को 4G सेवाओं का अनुभव कराने के लिए बीएसएनएल ने मात्र ₹1 में फ्रीडम प्लान लांच किया।

2GB डेटा प्रतिदिन

अनलिमिटेड वॉइस कॉल

100 SMS

30 दिन की वैधता


👉 इस प्लान से 18,877 उपभोक्ता जुड़े (अम्बिकापुर – 8194, बिलासपुर – 6910, रायगढ़ – 3773)।


---

🌐 इंटरनेट और FTTH सेवाएं

बिलासपुर बिजनेस एरिया में 12,631 FTTH ग्राहक जुड़े (बिलासपुर – 6939, रायगढ़ – 3009, अम्बिकापुर – 2683)।

अम्बिकापुर और रायगढ़ क्षेत्र में सभी वायरलाइन ग्राहकों को फाइबर मीडिया पर शिफ्ट किया गया।

भारतनेट परियोजना के तहत 755 ग्राम पंचायत और 216 स्कूल इंटरनेट से जोड़े गए।



---

🏛️ संस्थागत सेवाएं और नई शुरुआत

बीएसएनएल की लीज्ड लाइन, वाई-फाई और नेटवर्किंग सेवाओं का उपयोग बैंक, पोस्ट ऑफिस और प्रमुख संस्थानों में किया जा रहा है।

हाल ही में उच्च न्यायालय बिलासपुर और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बीएसएनएल की चाई-फाई सेवा शुरू की गई।

जनवरी 2025 से FTTH ग्राहकों को IPTV सेवा उपलब्ध — 300+ लाइव चैनल का आनंद।

जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए E-SIM सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।



---

🎉 प्रेस वार्ता के अंत में बीएसएनएल ने सभी ग्राहकों और प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।