।।क्या रेरा, क्या क्रेडाइ, क्या प्रशासन क्या कमिश्नर।। सब पर भारी ठेकेदारी।।

वैशाली नगर में अवैध निर्माण पर हंगामा, परिवार बोला– टूटी प्रायवेशी, मिली धमकियां

बिलासपुर। शहर के वैशाली नगर फेस-01 में अवैध निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय निवासी शेख फकीरा ने निगम प्रशासन और जिला अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि अल्ताफ हुसैन जैदी द्वारा लगभग 2400 वर्गफुट भूमि पर 5 मंजिला भवन का अवैध निर्माण किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके घर की ओर नई इमारत में खिड़कियां, रोशनदान और बाथरूम के एक्जॉस्ट खोले जा रहे हैं, जिससे उनके और उनके परिवार की प्रायवेशी भंग हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने 22 दिसंबर 2024 को जोन कमिश्नर और निगम आयुक्त से की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि स्थानीय पार्षद को भी आवेदन दिया गया है, बावजूद इसके हालात जस के तस हैं।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने निर्माण का विरोध किया तो उन्हें धमकियां दी गईं कि “कलेक्टर और कमिश्नर हमारे व्यक्ति हैं, परिवार में जज-मजिस्ट्रेट हैं… ज्यादा करोगे तो जेल भिजवा देंगे।”
शेख फकीरा हार्ट पेशेंट हैं और उनका कहना है कि वे इस धमकी से काफी भयभीत हो गए हैं।

उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उक्त व्यक्तियों और शासन-प्रशासन की होगी।

अब सवाल यह उठ रहा है कि —
👉 आखिर क्यों निगम प्रशासन शिकायत के बावजूद चुप है?
👉 क्या वाकई मापदंडों को ताक पर रखकर 5 मंजिला इमारत खड़ी की जा रही है?
👉 और क्या शिकायतकर्ता की सुरक्षा को लेकर प्रशासन आगे आएगा?

फिलहाल इस पूरे प्रकरण ने नगर पालिक निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।