आदर्श दुर्गोत्सव समिति के सांयकाल आरती में शामिल होंगी श्रीमती कौशल्या साय।।

आदर्श दुर्गोत्सव समिति के 50वें वर्ष में महारानी के दर्शन करने आज आएंगी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय साथ ही एमएस प्रोडक्शन के बैनर तले माता रानी के गाने का करेगी विमोचन।

बिलासपुर। आदर्श दुर्गोत्सव समिति गोडपारा के भव्य पूजा पंडाल में महारानी की पूजा अर्चना करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय आज गुरुवार 25 सितंबर संध्या 4:00 बजे छत्तीसगढ़ के सब से विशाल दुर्गा पंडाल में पहुंच रहीं है। माता रानी की आरती में शामिल होंगी। 
 बिलासपुर की महारानी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। आदर्श दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष जवाहर सराफ ने बताया कि दुर्गा पूजा समिति के द्वारा कौशल्या देवी साय का सम्मान एवं अभिनंदन किया जाएगा। दुर्गा पूजा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासपुर के श्रद्धालु एवं समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहेंगे। आज बारिश में भी महारानी के दर्शन करने के लिए भव्य एवं सुंदर महल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही। लोग दूर दराज से ग्रामीण क्षेत्र से अपने-अपने वाहनों में माता रानी के दर्शन करने अपने परिवार सहित पहुंच रहे हैं। बच्चों के लिए आकर्षक मनोरंजन झूले लगाए गए हैं मेला भी लगा हुआ है। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है खासकर महिलाओं में बारिश में भी श्रद्धालु दुर्गा पूजा पंडाल में माता रानी की आरती में शामिल होने पहुंचे। जिला प्रशासन के अधिकारी भी अरपा नदी के तट पर बनाए गए पूजा पंडाल तथा दर्शकों की भीड़ को लेकर समिति के साथ लगातार संपर्क में हैं और यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए जा रहे है ।।