*
*केजरीवाल सुशासन कों राज्य के साथ-साथ बिलासपुर जिले मे भी लाना हैं कार्यकर्त्ताओ के संकल्प के साथ बैठक संम्पन -प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला आम आदमी पार्टी*
*आम आदमी पार्टी राज्य के साथ-साथ बिलासपुर जिले से सभी विधानसभा की बैठक मे कार्यकर्त्ताओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया - अरुण नायर आप*
आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया राज्य की सभी 90 विधानसभाओं के साथ-साथ बिलासपुर जिले के बिलासपुर,मस्तूरी ,बिल्हा,तखतपुर,
विधानसभाओ मे कार्यकर्ताओं की बैठक जबरदस्त सफल रही,
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने कहा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ मे बहुत ज्यादा उत्साह था, कार्यकर्त्ताओ ने संकल्प लिया की घर घर जाकर जनता कों केजरीवाल सुशासन के बारे मे जानकारी देंगे अच्छी और मुफ्त शिक्षा, चिकत्सा और मूलभूत सुविधाएं सिर्फ और सिर्फ अरविन्द केजरीवाल सुशासन के तहत आम आदमी पार्टी ही दे सकती हैं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अरुण नायर ने कहा जनता कों आगाह करेंगे की बीजेपी और कांग्रेस भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं अपने भ्रष्टाचार और विफलता कों छिपने के लिए और जनता कों गुमराह करने के लिए नूरा कुश्ती मे लगी रहती हैं प्रदेश का हर वर्ग, युवा, किसान, महिला, बच्चे, बुजुर्ग, आदिवासी, दलित, ओबीसी, सामान्य सभी परेशान हैं।
आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिला अध्यक्ष शहर वीरेंद्र राय कहा कि जनता बीजेपी से परेशान होकर कांग्रेस कों चुनती है और फिर कांग्रेस से परेशान होकर फिर बीजेपी कों चुनती हैं जनता अपनी समस्या के समाधान की लिए मज़बूर हो कर सरकार बदलते रहती हैं लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हैं बल्कि विकराल रूप अख्तियार कर चुकी हैं कार्यकर्त्ता घर जाकर जनता कों समझायेंगे की छत्तीसगढ़ की समस्या का एक मात्र हल केजरीवाल सुशासन हैं इसके लिए अरविन्द केजरीवाल जी ने जो संगठन विस्तार का मंत्र दिया हैं उस पर पूरी गंभीरता से काम करेंगे के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया।
आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिला अध्यक्ष ग्रामीण खगेश चंद्राकर ने कहा बैठक मे सभी 6 विधानसभा की 10 प्रमुख मुद्दे, जनसमस्याओ कों चिन्हांकित करने का काम किया गया और 5 ऐसे प्रमुख सुझाव तय किया गया जिससे प्रदेश में पार्टी का संगठन और तेजी से बढ़े।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका शुक्ला लोकसभा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र देवांगन लोकसभा सचिव राकेश लूनिया बोदरी विधानसभा अध्यक्ष विजय भाँ जिलाध्यक्ष शहर वीरेंद्र राय यूथ विंग के जिला अध्यक्ष नुरुल हुदा मीडिया प्रभारी इरफ़ान सिद्दीकी सोशल मीडिया प्रभारी विवेक यादव बिलासपुर विधानसभा के ऑब्जर्वर कुणाल खांडे बिल्हा विधानसभा के ऑब्जर्वर संतोष बंजारे मस्तूरी विधानसभा के ऑब्जर्वर सनत गोयल तखतपुर विधानसभा के ऑब्जर्वर ईश्वर सिंह चंदेल बेलतरा विधानसभा के ऑब्जर्वर पर भानु चंद्रा परदेसी रात्रें भागवत साहू जोगेश कुंवर राकेश राईकेश अमीरन बी रेखा भंडारी ऐ लोग शामिल हुए।
*इरफ़ान सिद्दीकी*
*मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी*
Social Plugin