वंदे मातरम मित्र मंडल कर रहा है सेवा और समन्वय का विस्तार।। सनातनी भाव भरेंगे

वन्दे मातरम मित्र मंडल की 214 वीं बैठक 14 सितंबर 2025 को गणेश नगर स्थित अन्नपूर्णा नगर बिलासपुर में आहूत की गई। मंच पर महेंद्र जैन, अरुण पटनायक, शैलेंद्र प्रसाद, उपस्थित थे।
महेंद्र जैन, अध्यक्ष वन्दे मातरम मित्र मंडल ने वंदे मातरम मित्र मंडल के अबतक के कार्यों , उद्देश्यों, लक्ष्यों के विषयक जानकारी पटल पर रखी। अन्य हिंदू संगठन से अलग करते हुए सनातनियों को जोड़ने का प्रयास, सनातनियों के उस वर्ग को जो वंचित हैं, उपेक्षित है, पीड़ित है उन तक पहुंच कर सम्मान और सद्भाव प्रेषित करते हुए उनमें सनातनी का भाव जगाने का प्रयास किया गया। वर्तमान में दलित बस्तियों में संपर्क करते हुए कुष्ठ बस्तियों में जा कर उनकी स्वास्थ्यगत समस्याओं आर्थिक सहायता शैक्षणिक सुविधाओं एवं अन्य जो भी सहयोग संभव होगा उपलब्ध करने का प्रयास किया जाएगा। *कल 15 सितंबर को शाम 4 बजे सभी सदस्य केसरिया जैकेट में हेमू नगर ओवर ब्रिज के उस पार दाहिनीं ओर कुष्ठ रोगियों की बस्ती में जायेंगे*
*17 सितंबर बुधवार को शाम 6 बजे सामूहिक रूप से "बंगाल फाइल्स" फिल्म को मैग्नेटो मॉल में देखेंगे*।
*19 सितंबर को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में सभी सदस्यों से शामिल होने की अपील की*।
*जो सदस्य स्वयं रक्तदान नहीं कर सकते वह अपने बच्चों,परिजनों,मित्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित करें*
विभिन्न सदस्यों ने कुछ टिकट्स के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।अपने बच्चों को संस्कारित करने हेतु परिवार के बड़ों को मंदिर जाना आवयश्क है।संयुक्त रूप से मंदिर में पूजा पाठ की आवयश्कता है। अपने साथ कम से कम दो नए सदस्यों को आवयश्क रूप से आगामी बैठकों में ले कर आने का प्रयत्न करेंगे। 18 नवंबर से 26 नवंबर तक तवांग यात्रा के विषयक जानकारी दी गई। 
शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन, संपर्क अभियान,सम्मेलनों में वन्दे मातरम् मित्र मंडल के सभी सदस्यों से भाग लेने का आग्रह किया।
डॉ. अरुण पटनायक ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए झुझते हुए अन्नपूर्णा कॉलोनी में और आसपास के क्षेत्रों को सनातनी बहुल बनाया गया। स्व अभिमान की भावना बहुत आवयश्क है। एक अच्छा चरित्र का व्यक्ति ही अच्छे समाज ,अच्छे देश का निर्माण कर सकता है। हिंदू एकता की अत्यंत आवश्यकता है।
सौरभ दुबे ने कैसे विधर्मियों ने हमारे धर्म, संस्कार, हमारे जमीन को हड़पने की साजिश किया है उससे निबटने की आवयश्कता है।
देव यादव ने बताया की टिकरापारा में विधर्मियों के द्वारा जन्माष्टमी के कार्यक्रम में विवाद करने पर बराबर जवाब दिया गया । मंगलवार को पुराना हाई कोर्ट के पीछे मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में वंदे मातरम के सदस्यों से शामिल होने का आग्रह किया।
धनंजय गोस्वामी ने लव जिहाद के विषयक चर्चा किया और विरोध का आव्हान किया।
 अभीश स्वामी ने सनातनी परंपरा हेतु संस्कृत सीखने का आव्हान किया।
   गणेश सोनवानी को उनके जन्मदिन के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
   अरुण पटनायक को भी स्मृति चिन्ह भेंट से सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन पूर्णिमा पिल्लई ने किया ,संगठन गीत सुरेंद्र जोशी ने लिया। शपथ भगवान शर्मा ने लिया। राष्ट्र गीत जय सिंह चंदेल ने लिया।  
तत्पश्चात बैठक की समाप्ति की गई