हो रहें हैं जागरूक स्वास्थ्य के लिए।। रक्तदाताओं की लगी कतार।।



स्वास्थ्य शिविर में 500 लोगों ने निःशुल्क जांच का लाभ लिया एवं 85 लोगों ने किया रक्तदान ।

बिलासपुर। हैंड्स ग्रुप एवं सहयोगी संस्थाओं के तत्वावधान में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को होटल आनन्द इम्पीरियल में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर में 500 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया एवं 85 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि हैंड्स ग्रुप विगत 15 वर्षों से रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे पुनीत कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत है। आज की युवा पीढ़ी का सेवा कार्यों में आगे आना समाज के लिए सकारात्मक संदेश है।

विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि हैंड्स ग्रुप ने कोरोना काल में भी धरातल पर आकर मानव सेवा की, जो अत्यंत सराहनीय है।

महापौर बिलासपुर श्रीमती पूजा विधानी ने हैंड्स ग्रुप एवं सहयोगी संस्थाओं को इस आयोजन हेतु बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही कार्य जारी रखने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित विधानी, होटल आनन्दा इम्पीरियल के डायरेक्टर डुला राम विधानी, पार्षद जय वाधवानी, पूर्व पार्षद राजेश सिंग सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शिविर की प्रमुख उपलब्धियाँ
500 से अधिक नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

85 रक्तदानकर्ताओं द्वारा रक्तदान महादान

शिविर में सेवाएँ देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट – डॉ. आकाश गर्ग 

जनरल मेडिसिन – डॉ . मंदार गोकाते 
ऑर्थोपेडिक – डॉ . संकेत ठाकरे 

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (Obs. & Gynae) – डॉ . सोफिया सुल्ताना , डॉ . विजय लक्ष्मी 

त्वचा रोग विशेषज्ञ (डर्मेटोलॉजी ) – डॉ . भव्या स्वर्णकार , डॉ . पारुल गेमनानी 

जनरल सर्जन – डॉ . सुनील केडिया, डॉ रौनक कलवानी 

हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलोजिस्ट ) – डॉ . एम .पी . सामल 

फिजियोथेरेपी – डॉ . विक्रम साहू 

होम्योपैथी – डॉ . एस .के . चंदानी , डॉ . नम्रता जैसवानी 

आहार विशेषज्ञ – एमएस . सिद्धि उभरानी 

नेत्र जांच – सपना चश्मा घर की टीम
अपोलो हॉस्पिटल से प्रोग्राम कॉर्डिनेटर - अजय जाड़े 

सहयोगी संस्थाएँ
सिंधु चेतना , भारतीय सिंधु सभा , बिलासपुर एमिगोस राउंड टेबल 300, बिलासपुर राउंड टेबल 283, क्रेडाई , फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी , BNI ऑल -राउंडर , सिंधी युवा विंग , ब्रह्मा कुमारी , लायंस क्लब वी सर्व , बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन , कैट , बिलासपुर होलसेल रेडीमेड एसोसिएशन , एरीना मल्टीमीडिया , बिलासपुर प्लाईवुड एसोसिएशन , चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन , बिलासपुर सेनेटरी एंड पाइप एसोसिएशन , छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स , सजीवता सोसाइटी , बिलासपुर राइडिंग क्लब , विश्व हिंदू परिषद महासंघ एवं अन्य सहियोगी संस्थाए ।

आयोजकों का वक्तव्य
हैंड्स ग्रुप अध्यक्ष अविनाश आहूजा एवं संरक्षक अभिषेक विधानी ने कहा कि –
“संगठन समाज सेवा की इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा। हमारा आग्रह है कि नागरिक बड़ी संख्या में आगे आएँ, स्वास्थ्य जांच का लाभ लें और रक्तदान व नेत्रदान कर मानवता की सेवा में सहभागी बनें।”