।।बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय को घेरा बिलासपुर कांग्रेस कमेटी ने।।


 शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की पूंजी वादी नीतियां अब स्वरूप ले रही है ,पहले स्मार्ट मीटर लगाना , फिर बिजली बिल में बढ़ोतरी करना और अब बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने से जनता को भारी बिजली बिल पटाना पड़ेगा, कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बिजली बिल को लेकर बड़ा निर्णय लिया था और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की योजना लागू कर गरीब जनता,किसान,मजदूर, छोटे व्यवसायियों को बड़ी राहत दी थी ,किन्तु भाजपा की विष्णुदेव सरकार उद्योगपतियों के हाथों कठपुतली बन कर जनता के साथ छलावा कर रही और बिजली बिल में 400 यूनिट की जगह मात्र 100 यूनिट पर ही हाफ बिल का प्रावधान लागू कर जनता के साथ धोखा कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है और 06 अगस्त को बिजली कार्यालय तिफरा का घेराव करेगी और ज्ञापन सौपेगी ,
अतः
 अध्यक्ष द्वय ने सभी कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है । 
 सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद प्रत्याशी,विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ,पूर्व महापौर,पूर्व सभापति, ( निगम,मण्डल,आयोग,बोर्ड ,सहकारिता, मंडी ) के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,सदस्यगण,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष,उप नेता, पार्षदगण, नगर पालिका ,नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पार्षद,गण ज़िला पंचायत /जनपद पंचायत के सदस्य गण,पूर्व सभापति, पूर्व सदस्य ,पूर्व पार्षद,पूर्व एल्डरमेन,ग्रामीण /शहर कार्यकारिणी सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस, सेवादल,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,ज़ोन, सेक्टर,बूथ कमेटी,पार्षद प्रत्याशी, आईटी सेल-सोशल मीडिया, किसान कांग्रेस,विभाग,प्रकोष्ठ, मोर्चा,सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित है।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
05/8/25