crpf सेक्टर स्तरीय आंतरिक शिकायत समिति में सदस्य नामित हुई।।पायल लाठ।।



मिसाल बन चुकीं सशक्त नारी श्रीमती पायल लाठ को मिली नई ज़िम्मेदारी!

हम अत्यंत गर्व के साथ सूचित करते हैं कि श्रीमति पायल लाठ, समाजसेवी एवं पायल एक नया सवेरा' संस्था की मजबूत स्तंभ,(अध्यक्ष ) को CRPF छत्तीसगढ़ सेक्टर की सेक्टर स्तरीय आंतरिक शिकायत समिति (SLICC-2) में सदस्य के रूप में ,नियुक्त किया गया है।

इससे पहले भी वे सीएसपीटीसीएल एवं बिलासपुर पुलीस के साथ इसी जिम्मेदारी में जुड़ी रही हैं, और हर बार उन्होंने अपनी काबिलियत, संवेदनशीलता और संकल्प से समाज को दिशा देने का कार्य किया है।

पायल लाठ जी ने अपने कार्यकाल में ना केवल महिलाओं के अधिकारों के लिए कार्य किया, बल्कि समाज को यह दिखाया कि एक जागरूक महिला, बदलाव की सबसे बड़ी शक्ति होती है।

उनकी कार्यशैली न सिर्फ़ प्रभावी और निर्णायक रही है, बल्कि वे हमेशा अन्य महिलाओं को जागरूक, मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देती रही हैं।

"*जब बात हो महिला सुरक्षा , मदद करने वाले हाथ, या दूसरों के आंसुओं को पूछने की और न्याय की – तो नाम आता है पायल लाठ का!*

हम उन्हें इस नई जिम्मेदारी हेतु दिल से शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।