जो कहा था कर रहे हैं।‌ गारंटी मोदी की पूरी धरम लाल कौशिक कर रहे हैं।।

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ग्राम बरतोरी व ग्राम सरवानी में किया 1 करोड़ 25 लाख रु के विकास निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब बारतोरी एवं ग्राम सरवानी में लगभग 1 करोड़ 25 लाख के विकास निर्माण कार्यों ला भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। श्री कौशिक ने ग्राम बरतोरी स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 1 करोड़ रु से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन विधिवत रूप से किया। इसके अंतर्गत तालाब पिचिंग कार्य पड़हउवा तालाबी राशि 1.50 लाख, समतलीकरण कार्य बरतोरी, सी.सी रोड कार्य हिरादास के घर से लिम्हा तालाब तक 2 लाख, नाली निर्माण कार्य बजरंग चौक से पड़हउवा तालाब तक 3 लाख, समतलीकरण एवं तार फेसिंग हाई बरतोरी 2 लाख, अटल चबूतरा बरतोरी 2.50, समग्र शिक्षा 21.59 लाख, बालक एवं बालिका शौचालय हथकोड़वा 1.81 लाख मुख्यमंत्री पि.व. विकास प्राधिकरण , हाई स्कूल बरतोरी शेड निर्माण 10 लाख, गोंड समाज भवन निर्माण बरतोरी,अहाता निर्माण हथकोड़वा राशि 3 लाख एवं 25 लाख रु की लागत से निर्माण होने वाले महतारी सदन आदि कार्य शामिल है। इस मौके पर श्री कौशिक ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इसके साथ ही श्री कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरवानी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही लगभग ₹25 लाख की लागत से निर्मित नवीन विद्यालय भवन का लोकार्पण कर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण की सौगात दी। कार्यक्रम में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा कु. राजमंती यादव को कक्षा 10वीं में 97% अंक अर्जित करने पर स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। अन्य उत्कृष्ट विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गांव, गरीब और किसानों के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। साय सरकार का का संकल्प विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है। जिसके लिए प्रत्येक क्षेत्र में गांव गांव का विकास आवश्यक है। देश हो या प्रदेश या गांव हो जहाँ भाजपा रहेगी विकास कि गंगा बहते रहेगी। विधानसभा बिल्हा विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में सक्रियता से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने का काम विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं और प्रत्येक क्षेत्र में डामरीकरण सड़कों का जाल बिछा रहे है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। छात्रों के लिए स्कूलों- भवनों का निर्माण लगातार होता रहेगा। जिससे छात्रों को अपनी शिक्षा और अपने उज्जवल भविष्य के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। 

इस गरिमामय अवसर पर जनपद अध्यक्ष बिल्हा श्री रामकुमार कौशिक जी, जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति श्री गोविन्द यादव जी, मंडल अध्यक्ष बरतोरी श्री इन्द्रजीत क्षत्री जी, मंडल अध्यक्ष बिल्हा श्री उमाशंकर कश्यप जी, ग्राम सरपंच, स्थानीय प्रमुख कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम सरवानी में श्री गोविन्द यादव जी (जिला पंचायत सभापति), श्री रामकुमार कौशिक जी (जनपद अध्यक्ष), श्री दिनेश पांडेय जी, श्री लव श्रीवास जी (मंडल अध्यक्ष), श्री पेगन वर्मा जी, श्रीमती जनकनंदिनी कोशले जी (जनपद सदस्य), श्रीमती सुनीता ध्रुव जी (बीईओ), श्रीमान प्राचार्य जी सहित विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।