भारत गौरव रेल मे श्रृद्धालु चले रामलला के दर्शन करने।। सावन में होंगे पावन।।

श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर भारत गौरव ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से रवाना हुई। पर्यटन विभाग के अध्यक्ष नीलू शर्मा ,तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह, बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी।