कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होगा संयुक्त लोन मेला।

भारतीय स्टेट बैंक व कैट बिलासपुर द्वारा दिनांक 25 से 27 जुलाई 2025 तक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन शिविरबिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें करीब 50 व्यपारियो ने लोन लेने हेतु आवेदन किया
आज 1 जुलाई को एस बी आई के 70 वर्ष पूर्ण होने पर में कार्यक्रम समारोह कर 39 व्यपारियो को लोन स्वीकृत कर ऋण दिया गया , भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बिलासपुर के सभागार में इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतीया जी के हाथों हितग्राहियों स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन, उप महा प्रबंधक , भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर विशिष्ट अतिथि श्री बालकृष्ण भरतिया , राष्ट्रीय अध्यक्ष, (CAIT) यह एक अग्रणी राष्ट्रीय संगठन है जो पूरे भारत में 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों और छोटे व्यवसायों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। श्री जितेंद्र गांधी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , कैट राजू सलूजा प्रांतीय उपाध्यक्ष किशोर पंजवानी बिलासपुर ज़िला अध्यक्ष कैट
महामंत्री हीरानन्द जयसिंह संजय मित्तल दिलीप खंडेलवाल सुरेन्द्र अजमानी आशीष अग्रवाल परमजीत उबेज़ा अनिल गुप्ता हरदीप होरा कपिल सचदेव राजेन्द्र सिंह व कैट की महिला टीम निहारिका त्रिपाठी रेशु शर्मा नेहा दीप्त फिरोज अलीम व अन्य शामिल थे