विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 250 परिक्षण कर परामर्श दिया और दवाई भी पूर्व मेयर और सभापति शामिल हुए स्वास्थ्य शिविर में।।

बिलासपुर।नूरानी मस्जिद रमजानी बाबा दरगाह सामुदायिक भवन तालापारा में आज आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। तालापारा की पार्षद श्रीमती असगरी बेगम तथा पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन(छोटे पार्षद) की पहल पर पहल पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने आज निशुल्क जांच शिविर में अपनी सेवाएं दी जिसमें हृदय की जांच, दांतों की जांच ,आंखों की जांच , मांसपेशियों तथा हड्डियों का परीक्षण,बच्चों के लिए निशुल्क ओपीडी परामर्श एवं ब्लड टेस्ट किया गया । साथ ही पैरों एवं मांसपेशियों तथा विभिन्न रोगों के निवारण हेतु यहां पर डॉक्टर उपलब्ध थे । आज डॉक्टर समर्थ शर्मा ,डॉक्टर श्रीकांत गिरी, डॉक्टर आरके कश्यप ,डॉक्टर ज्योति आचार्य कश्यप, डॉक्टर विशाल चौधरी ने यहां पर मरीजों का परीक्षण किया एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन दिया। डा समर्थ शर्मा और श्रीकांत गिरी ने बताया कि आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीज को जांच के उपरांत दवा की गई।