जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में अतिथियों का हुआ पारंपरिक अभिनंदन

सब संकल्प ले कि पूरे राज्य में अव्वल आकर बिलासपुर का परचम लहराएंगे। उन्होंने शाला प्रबंधन की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिला है। बच्चियां पल्लवित और पुष्पित होंगी तो समाज भी पल्लवित और पुष्पित होगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम में मिशन 90 प्लस प्रोग्राम के तहत सुधार आया है। हम आगे भी लगातार सुधार करने का प्रयास करेंगे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत पौधरोपण-
स्कूल परिसर में अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत बड़ी संख्या में नीम का पौधा लगाया।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन बिल्हा बीईओ सुनीता धु्रव और एपीसी समग्र शिक्षा सुनीता पाण्डेय द्वारा किया गया। जिला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में दीपक सिंह, अरूण सिंह चौहान, मोहित जायसवाल, रामदेव कुमावत, संयुक्त संचालक आरपी आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, जिला समन्वयक ओम पाण्डेय, एडीपीओ रामेश्वर जायसवाल, एपीसी मुकेश पाण्डेय, अखिलेश तिवारी सहित स्कूल की प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक वासुदेव पाण्डेय ने किया।


WhatsApp