*प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने विष्णु सरकार प्रतिबद्ध : कौशिक*
*ग्राम सिरगिट्टी स्थित शा. उ. मा विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*
*छात्रों को तिलक लगाकर किया स्वागत*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरगिट्टी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर, मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया साथ ही विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तकें एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर
उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम है। शिक्षा के महत्व को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने शिक्षकों-अभिभावकों के समन्वय के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जागरूकता लाना है। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। उन्होंने स्कूलों में नए छात्रों के स्वागत के साथ शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने शासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण पहल की सराहना करते हुए बताया कि युक्तियुक्तकरण से अब एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। जिससे हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे।उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करें, साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा। मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ अपने सपनों को उड़ान दें। राज्य के हर बच्चे को बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा देना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है
युक्तियुक्तकरण के तहत् स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर जोन-2 के अध्यक्ष एवं पार्षद श्री विजय मरावी जी, शाला प्रबंधक एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री दुर्गेश यादव जी, मंडल अध्यक्ष तिफरा–सिरगिट्टी श्री हरीश साहू जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बलराम देवांगन जी, एम.आई.सी. सदस्य प्रतिनिधि श्री सुंदर सिंह जी, महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री दुबे जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मनोज दुबे जी सहित प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Social Plugin