जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने तय किया 2 मइ को आयोजित होने वाले कार्यक्रम।।


 ज़िला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) द्वारा आज कांग्रेस भवन में विशेष बैठक आहूत की ,बैठक में ——
@ 2 मई को " स्वास्थ्य न्याय यात्रा " ,जो दोपहर 2.00 बजे से अपोलो हॉस्पिटल से लेकर नेहरू चौक तक निकलेगी और 
@ 2 मई को ही प्रदेशस्तरीय “ सविधान सभा “ नेहरू चौक में शाम 4.00 बजे होगीं

आज इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई ,और ज़िम्मेदारी तय की गई बैठक में ज़िला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि 2 मई को पूर्व में अपोलो हॉस्पिटल से नेहरू चौक तक “स्वस्थ न्याय यात्रा “ और नेहरू चौक में आमसभा का कार्यक्रम था, किन्तु कार्यक्रम का विस्तार करते हुए ,नेहरू चौक में अब " संविधान बचाओ " सभा होगी ,जो प्रदेश स्तरीय होगा जिसमें पूरे प्रदेश के सभी जिलो के कांग्रेस जन सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे , प्रदेश अध्यक्ष दीपक बेज , 
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महन्त जी ,प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़ जी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव जी ,बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी और एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव जी सहित सभी पूर्व मंत्री, जय सिंह अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी ,महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई , सहित सभी मोर्चा, विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल होंगे,
 ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि आज तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी,कोटा, रतनपुर,तिफरा,सिरगिट्टी, सीपत,सकरी,बेलगहना के ब्लॉक अध्यक्षो, ब्लॉक समन्वयक, ज़िला के पदाधिकारी के बीच काम का बंटवारा किया गया, सभी पदाधिकारी अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में शीघ्र बैठक लेंगे, किस क्षेत्र से कितने लोग आएंगे ,कैसे आएंगे, उन्हें बिलासपुर किस स्थान पर गाड़ी पार्क करना है ,सहित सभी विषयों की जानकारी और प्रभार सौंपा गया, 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि " “प्रदेश स्तरीय 
संविधान बचाओ सभा " की शुरुआत दुर्ग से होना था किंतु कश्मीर में आतंकी अटैक में 26 पर्यटकों की मृत्यु हो जाने के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ यात्रा को स्थगित कर दी ।
 जो अब प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत 2 मई को शाम 4.00 बजे नेहरू चौक में “संविधान सभा “ के रुप मे होगी ,जिसमे प्रदेश प्रभारी ,शीर्ष नेतृत्व सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे, 
 विजय केशरवानी ने कहा कि फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम का मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है ,जो भाजपा के आईटी सेल की तरह काम करता था ,उसके पोस्ट को यूपी के मुख्यमंत्री और अन्य भाजपा नेता फॉलो करते थे , अब 
 प्रश्न उठता है कि अपोलो जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान में बिना डिग्री की एक फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति कैसे हुई ? जब चेन्नई अपोलो ने बिलासपुर अपोलो में नियुक्ति की तब बिलासपुर अपोलो ने उसकी डिग्री की जांच क्यो नही किया? 
 उस डॉक्टर की डिग्री सन्देह में था फिर पूर्व स्पीकर स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जैसे शख्सियत का ऑपरेशन उससे क्यो कराया गया ? क्या इसमें भी कोई षड्यंत्र है? उस ऑपरेशन टीम में और कौन कौन डॉक्टर्स शामिल थे ? जैसे अनेक यक्ष प्रश्न जनता को सोचने को मजबूर कर रहे है ,अपोलो हॉस्पिटल में और कितने नरेंद्र विक्रमादित्य यादव जैसे डॉक्टर कार्यरत है और मरीजो के जीवन से खेल रहे है ? डॉक्टर की नियुक्ति में अपोलो की संलिप्तता नही होती तो अपोलो वास्तविकता बता देता ? 
 विजय केशरवानी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड को अपोलो स्वीकार नही करता ,जो स्वास्थ्य सेवा का महत्वाकांक्षी योजना है ,जिसमे गरीब ,आदिवासी ,महिला,वृद्धजन इलाज करा सकते है ,पर अपोलो ने उसे भी स्वीकार नही करता ,तीसरी बात है कि विदेश से मेडिकल की डिग्री प्राप्त डॉक्टर्स की वैधता, का प्रॉपर जांच करना, जैसे मांगो को लेकर स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाली जाएगी । 
 विजय केशरवानी ने कहा जब तक फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव, अपोलो चेयरपर्सन डॉ प्रताप रेड्डी,एक्सक्यूटिव चेयरपर्सन पृथा रेड्डी,रीजनल हेड डॉ मनीष मट्टू और बिलासपुर अपोलो यूनिट हेड अर्णव राहा के विरुद्ध हत्या की धारा के तहत केस दर्ज नही होगा ,कांग्रेस आंदोलन करेगी ।
 शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि इंसान अपने स्वास्थ्य के लिये घर द्वार बेचकर इलाज कराता है ,पर जब संस्थान ही फर्जी डॉक्टर से इलाज कराता है तो बीमार आदमी किस पर विश्वास करे ,और जब अपोलो जैसे नामधारी संस्थान ऐसे कृत्य में संलिप्त हो तो लोगो का विश्वास डॉक्टर और उन संस्थानों उठ जाएगा ? ये गम्भीर मसला है ,कोई छोलाछाप डॉक्टर से कोई केस बिगड़ता है तो प्रशासन तुरन्त उस छोलाछाप डॉक्टर को जेल भेज देता है ,पर एक संस्थान ने फर्जी डिग्री धारी को डॉक्टर बनाकर इलाज कराया और प्रशासन केवल एफआईआर करके मौन है ? दोहरा मापदंड नही चलेगा।

@ कल होगी शहर कांग्रेस कमेटी कि बैठक —————
 विजय पांडेय ने कहा कि कल 29 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे कांग्रेस भवन में शहर ज़िला कांग्रेस ने इसी विषय पर बैठक आहूत की है।
आज की बैठक में ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडे . विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक सियाराम कौशिक . पूर्व सभापति शेख़ नज़रूदीन . राजेंद्र शाहू डब्बू . पंकज सिंह जितेंद्र पांडे आत्मजीत मक्कड़ . नरेंद्र बोलर सुधांशु मिश्रा ऋषि पांडे समीर अहमद . जगदीश कौशिक मोनू अवस्थी सीमा घृटेश,सन्ध्या तिवारी,शिल्पी तिवारी,पिंकी बतरा, आदित्य दीक्षित गेतांजलि कौशिक लक्ष्मी नाथ शाहू . बिहारी देवांगन . यासीन ख़ान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधान सभा अध्यक्ष गण अजय यादव सुनील पटेल सुनील साहू . एनएसयूई ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह विधान सभा अध्यक्ष विक्की यादव . सुकृत खूटे मधु निर्मल कर प्रीति पाटनवार, सावित्री सोनी,नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, नीरज जायसवाल . आशीष शर्मा संदीप यादव गणेश कश्यप वादिर ख़ान मुन्ना श्रीवास अमित यादव अनिल यादव महेंद्र घढ़ेवाल .अनिल दूबे . अभ्युदय तिवारी शीतल दास महंत गौरी शंकर यादव सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास, सुख सागर कुरे . पवन साहू, मिश्रा गांधी बंजारे गौरव एरी, मनीष सेंगर,मनीष गडवाल, सुजीत यादव बबली ख़ान राज कुमार यादव, रामप्रसाद ध्रुव,राम प्प्रकाश साहू,भागीरथी यादव, घनश्याम कश्यप, किशन पटेल, राकेश साहू, नीरज सोनी,हितेंद्र देवांगन,सुरेंद्र तिवारी,सुजीत मिश्रा,शैलेन्द्र मिश्रा, बाबा सोनी मनोज साहू परमेश्वर मीरी आदि उपस्थित थे।



ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर