कल से प्रारंभ होगा, जिला कांग्रेस कमेटी का प्रत्याशी चयन एवं प्रत्यक्ष संवाद।। बिला,


 बिलासपुर नगर निगम के ज़िला प्रभारी माननीय सुबोध हरितवाल जी, पर्यवेक्षक पूर्व विधायक माननीय मोतीलाल देवांगन जी, सह पर्यवेक्षक द्वय माननीय संजीत बनर्जी जी, माननीय विनोद तिवारी जी कल 21 जनवरी को कांग्रेस भवन में दोपहर 12.00 बजे से,बिलासपुर नगर निगम के लिए महापौर एवं पार्षद चुनाव लड़ने के लिए ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) में आवेदन दिए हुए अभ्यर्थियों से वन टू वन बात करेंगे । 
साथही सभी ब्लाक अध्यक्षगण एवं सभी पर्यवेक्षकों से भी चर्चा करेंगे । 
 अभ्यार्थीगण निर्धारित समय और स्थान पर अपने बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होंगे।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहरप्रेस विज्ञप्ति--2-
*प्रत्याशी चयन की शुरुआत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक से  
प्रियदर्शनी नगर वार्ड नंबर 24 .31 में वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में प्रत्याशी चयन पर चर्चा *

बिलासपुर। कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है प्रत्याशी चयन के लिए वार्ड में बैठक लेने के लिए रायशुमारी करने के लिए पर्यवेक्षक पहुंचना शुरू कर दिए हैं । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक एक से आज प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस ने बैठक लेना प्रारंभ कर दिया है। आज 24 प्रियदर्शनी नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत वार्ड 24 से बैठक की शुरुआत हुई । जिसमें पूर्व महापौर रामशरण यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन पर्यवेक्षक समीर अहमद स्वप्निल शुक्ला तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधे भूत और सभी की मौजूदगी में सभी 10 टिकट के दावेदारों से अलग-अलग बातचीत भी की गई और वहां के रहने वाले वार्ड के निवासियों वरिष्ठ कांग्रेस जनों से प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा भी की गई और साथ ही पार्षद के साथ-साथ महापौर उम्मीदवारको जिताने की अपील कीतथा महापौर की टिकट के लिए भी पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी की। पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला तथा समीर अहमद का कहना है कि आज की बैठक बड़ी बैठक हुई। प्रदर्शनी नगर में वार्ड क्रमांक 24 में जहां सभी जो प्रत्याशी के दावेदार हैंवह सारे लोग उपस्थित हुए वहां पर और वार्ड वासियों के साथ चर्चा हुई उसके बाद सभी प्रत्याशियों से पर्यवेक्षक लोगों ने अलग-अलग उनकी राय जानी बातचीत की। अब इस आधार पर रिपोर्ट जो है आगे जिला कांग्रेस को भेजी जाएगी। स्वप्निल शुक्ला ने बताया कि हर वार्ड में प्रत्याशी चयन का आधार यह है कि वह इस वार्ड का निवासी हो किसी भी प्रकार के अपराधिक मामले उनके ऊपर नहीं चलना चाहिए । पार्टी के संगठन में कितने साल से सक्रिय भागीदारी है लोगों के बीच उनकी छवि अच्छी होनी चाहिए इन सारी चीजों को पार्टी जो है प्राथमिकता देगी । समीर अहमद का वार्ड 24 में अभी संभावित 10 प्रत्याशी आए हैं और बचें लोग भी आवेदन कर सकता है। पर्यवेक्षक समीर अहमद का कहना है कि टिकट का फैसला लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत राजेंद्र नगर आरक्षित वार्ड से 10 लोगों दावेदार पेश की और हम लोग वहां जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के साथ में वहां के पार्षद वर्तमान में हमारे महापौर रहे कांग्रेस की है और हम लोग में जीतने वालों के जो पार्टी तय करेगी। 

 कांग्रेस नेता राधे भूत ने आज पार्षद प्रत्याशी के साथ-साथ महापौर की टिकट किसे दिया जाए इसके लिए भी कार्यकर्ताओं से और टिकट के दावेदारों से और पार्षद के साथ महापौर को जिताने की अपील की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन का कहना है कि ब्लॉक एक में 17 वार्ड आते हैं वर्तमान में कांग्रेस के 12 पार्षद जीतकर निगम में पहुंचे थे 2019 के चुनाव में। और इस बार भी 12 से अधिक पार्षद जीतने के लिए प्रत्याशी चयन पर करने पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रायशुमारी की गई और टिकट जीतने वाली उम्मीदवार दी जाएगी। । ।आज की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व महापौर रामशरण यादव, पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला, समीर अहमद, सैयद जफर अली, राधे भूत के एन अंसारी ,सुरेश तिवारी गो,पी राव ,सिद्धार्थ शर्मा ,बंटी जुंजाणी, गीता चौधरी, जेट खान आदि उपस्थित थे। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से भी पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की है। 

*वार्ड नंबर 31 में एक नाम पर बनी सहमति *

बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 31 में आज कांग्रेस के परीक्षा शिक्षक दवाई स्वप्निल शुक्ला समीर अहमद की मौजूदगी में कांग्रेस उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार पर चर्चा हुई। इस बार से एक आवेदन टिकट के लिए आने पर सिर्फ एक नाम पर लाला लाजपत राय नगर के वार्ड वासियों ने सिर्फ एक नाम पर सहमति बनाई है। स्वप्निल शुक्ला समीर अहमद का कहना है कि कि इस वार्ड में शहजादी कुरैशी कहीं एक आवेदन आया था इसलिए वार्ड वासियों कीसहमति से शहजादी कुरैशी का नाम को वार्ड वासियों ने पर्यवेक्षकों को एक नाम सौंपा। । ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेंमन ने वार्ड नंबर 31 में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की और सभी से अपील करते हुए कहा कि पार्षद के साथ-साथ महापौर पद के लिए भी उम्मीदवार को अधिक से अधिक वोट दिलानाहै। वार्ड नंबर 21 की वर्तमान पार्षद शहजादी कुरैशी के नाम पर आम सहमति बनी है। पर्यवेक्षक स्वप्निल शुक्ला तथा तथा समीर अहमद ने भी कार्यकर्ताओं की मांग पर कहा कि वार्ड के नागरिक जिसे उम्मीदवार बनाना चाहते हैं कांग्रेस उसे ही टिकटदेगी। जावेद मेहमान ने कहा है कि इस बार दो वोट डालना है एक महापौर के लिए और एक पार्षद पद के लिए और दोनों की अधिक से अधिक लीड दोनों पद में हमें लाना है। स्वप्निल शुक्ला ने भी कहां की शहजादी कुरैशी को सभी कार्यकर्ता फिर से प्रत्याशी के रूप में यहां से सिर्फ सिंगल नाम आया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। और ज्यादा से ज्यादा वोट से कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की है। शहजादी कुरैशी ने कहा यह चुनाव आप सब लोगों का चुनाव है आप सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी।  
आज की बैठक में प्रमुख रूप से स्वर्णा शुक्ला,अहमद ख़ान, सुनील शुक्ला, अजय गंभीर , शाश्वत तिवारी, मंजू त्रिपाठी, नंदनी ठाकुर नवाब खान , दीपक दीक्षित, मोहम्मद भाई, विक्की बक्स, असलमकुरैशी, वीरेंद्र दुबे, बंटी खान, सज्जू अली, मुकेश ठाकुर, आकिब अहमद, सिकंदर अहमद, कामरान मेमन,काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूदथे। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने किया आभार प्रदर्शन असद अहमद खान ने किया।