खगेश चंद्राकर बनेंगे बिलासपुर के महापौर।।आप पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया।।

*प्रेस विज्ञप्ति* 
 *आम आदमी पार्टी* 
 *बिलासपुर छत्तीसगढ़* 

दिनांक :- 24/01/2025

 *आम आदमी पार्टी ने खगेश को बनाया महापौर पद का प्रत्याशी - सोमवार को भरेंगे नामांकन* 

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह कमर कस कर मैदान में उतर चुकी है कल आम आदमी पार्टी ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी आज फिर सिंगल सूची जारी करते हुए खगेश चंद्राकर को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया है ।
खगेश चंद्राकर सोमवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं । 
खगेश चंद्राकर ने बताया की यदि बिलासपुर के मतदाता उनको महापौर के पद हेतु चुनते है तो वह बिलासपुर नगर निगम के वार्डों में हो रही मूलभूत सुविधाओं की कमी ,सड़क की दुर्दशा ,पानी ,बिजली एवं नालियों की सुधार कार्य एवं बिलासपुर को वास्तविक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के क्षेत्र में कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी ।

 *इरफ़ान सिद्दीकी* 
 *मीडिया प्रभारी* 
 *आम आदमी पार्टी* 
 *बिलासपुर छत्तीसगढ़*