स्वत: स्फूर्त बंद रहा नगर क्षेत्र तिफरा।। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिला समर्थन।।


*तिफरा सिरगिट्टी में छत्तीसगढ़ बंद का दिखा स्वस्फूर्त असर*

कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हत्या, आगजनि, पुलिस की मार से प्रशांत साहू की मौत व प्रदेश में लगातार बड़ते चाकूबाजी, लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार के साथ बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी द्वारा 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आहवान किया गया जिसके अंतर्गत ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी तिफरा अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में तिफरा, सिरगिट्टी में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को स्वस्फूर्त बंद कराया गया कांग्रेसियों ने बाइक रेली निकाल कर निवेदनपूर्वक समर्थन माँगा जिसे स्वीकार करते हुए क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने गृह मंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की माँग करते हुए कहा की जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ अपराधगड़ बन गया है पुलिस की बर्बरता पूर्वक मार से प्रशांत साहू की दर्दनाक मौत पुलिस प्रशासन की तानाशाही को दर्शाता है ! इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला, पार्षद पुष्पेन्द्र साहू, रवि साहू, सूरज मरकाम, अमित यादव, संत सर्वे, रमाकान्त साहू, प्रताप वर्मा, दिनेश यादव, बँटी साहू, अक्षय नवरंग, गौरव सिंह, बाबा खान, सचिन भवानी, रामकृष्ण राव, रामायण रजक, संजीव पाल, यु मुरली राव, वेनूगोपल राव, विकास पाटकर, राहुल सोनी, बिहारी सिंह, रमेश साहू, रवींद्र डाहीरे, मुकेश खरे, राजेश कोशले, मणिशंकर पांडेय, अशद खान, रमाकान्त ठाकुर, दौलत साहू आदि बड़ी संख्या में काँग्रेसी उपस्थित थे !