आप पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल की जमानत पर प्रसन्नता व्यक्त की।।


*केजरीवाल की रिहाई का बिलासपुर में जश्न*

*सच्च परेशान हो सकता है पराजित नहीं - गोपाल साहू (प्रदेश अध्यक्ष आप छत्तीसगढ़)*
 
 *अरविंद केजरीवाल जी की रिहाई से देश के कार्यकर्ताओ मे ऊर्जा का संचार - जसबीर सिंह ,संघठन महामंत्री , आप छत्तीसगढ़* 

 *यह रिहाई न्याय व्यवस्था और सविधान की जीत- एडवोकेट प्रियंका शुक्ला , वाइस प्रेसिडेंट,आप* 


*आप पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा भाजपा का सारा चक्रव्यूह -खगेश चंद्राकर ,जिला अध्यक्ष आप बिलासपुर*

*कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर जिला कार्यालय एवं मंगला चौक में मिठाई बाँटकर मनाया रिहाई का जश्न*

बिलासपुर, 

आज लगभग 6 माह बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली आज शाम वह जेल से बाहर आये इस मौके देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे है आज बिलासपुर के जिला कार्यालय एवं मंगला चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता ने मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाते दिखे, इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे थे । लंबे समय से पार्टी के शीर्ष नेताओं के जेल में रहने के बावजूद पार्टी छत्तीसगढ़ में हर मोर्चे पर डटी रही और लगातार संघर्ष करती नज़र आयी आज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह व ख़ुशी देखने को मिली ।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा की हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि ये पूरा मामला झूठा है पार्टी को बदनाम करने के लिए बड़ी साज़िश रची जा रही थी पर आज सच सामने आ रहा है ।
जसबीर सिंह संघठन महामंत्री आप छत्तीसगढ़ ने कहा माननीय अरविंद केजरीवाल जी की रिहाई से देश के कार्यकर्ताओ मे ऊर्जा का संचार हुआ है

प्रियंका शुक्ला स्टेट वाइस प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ आप ने कहा यह रिहाई न्याय व्यवस्था और सविधान की जीत है । 

खगेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष बिलासपुर आप ने कहा की पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा भाजपा ने ये सारा चक्रव्यूह रचा है और आज केजरीवाल की रिहाई के साथ इनका चक्रव्यूह टूट चुका है झूठ ज़्यादा दिन नहीं टिक सकता सत्य की जीत हुई, पार्टी की जिला अध्यक्ष (महिला विंग ) आसन जायसवाल ने कहा कि आज देश में तानाशाही चरम पर है जिस प्रकार से एक राष्ट्रीय पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई वह काफ़ी दुर्भाग्यजनक है देश में आम आदमी पार्टी द्वारा जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के लिए व आम आदमी के लिए काम किया जा रहा है वह निश्चित ही देश की राजनीति बदलने का काम कर रहा है , आज देश के संविधान व न्यायपालिका के कारण देश सुरक्षित है व आज देश की संविधान की ताक़त के बदौलत ही हमारे नेता बाहर आये है हम कोर्ट व देश की संविधान को नमन करते है धन्यवाद देते है,
आज के कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिलाके पदाधिकारियो भारी संख्या कार्यकर्ताओं व आम जन उपस्थित रहकर खुशियां मनाई

 *इरफ़ान सिद्दीकी* 
 *आम आदमी पार्टी* 
 *बिलासपुर छत्तीसगढ़*